trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02668999
Home >>वाराणसी

सपा नेता वासुदेव यादव गिरफ्तार, काली कमाई को लेकर पूर्व MLC पर वाराणसी पुलिस ने कसा शिकंजा

Varanasi News: आय से अधिक संपत्ति मामले में सपा के पूर्व एमएलसी वासुदेव यादव की मुश्किलें बढ़ गई हैं. वाराणसी पुलिस ने वासुदेव यादव को गिरफ्तार कर लिया है. 

Advertisement
Vasudev Yadav
Vasudev Yadav
Pradeep Kumar Raghav |Updated: Mar 04, 2025, 06:19 PM IST
Share

Varanasi News: समाजवादी पार्टी के पूर्व एमएलसी वासुदेव यादव की मुश्किलें बढ़ गई हैं. वाराणसी पुलिस ने मंगलवार दोपहर प्रयागराज के जार्जटाउन इलाके में स्थित उनके आवास से उन्हें गिरफ्तार कर लिया. वासुदेव यादव के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज है और वह लंबे समय से कोर्ट में पेश नहीं हो रहे थे.  

वासुदेव के खिलाफ था गैरजमानती वारंट
गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए जार्जटाउन थाना प्रभारी अभिषेक सिंह ने बताया कि वासुदेव यादव के खिलाफ गैर-जमानती वारंट (NBW) जारी था. कई बार नोटिस देने के बावजूद वह अदालत में हाजिर नहीं हुए, जिसके बाद यह कार्रवाई की गई.  वाराणसी पुलिस उन्हें अपने साथ ले गई है.  

क्या है पूरा मामला ?
वासुदेव यादव, जो कभी शिक्षा विभाग के बड़े अधिकारी रहे, पर आरोप है कि उन्होंने अपनी सरकारी सेवा के दौरान करोड़ों रुपये की अवैध संपत्ति अर्जित की. विजिलेंस की जांच में यह सामने आया कि उनकी संपत्ति उनकी आधिकारिक आय से 109% ज्यादा है. बताया जाता है कि उन्होंने यह संपत्ति खुद के नाम पर नहीं, बल्कि अपने नौकरों और करीबियों के नाम पर अर्जित की थी.

2017 में वासुदेव के  खिलाफ जांच शुरू हुई
2017 में सरकार ने उनके खिलाफ विजिलेंस जांच के आदेश दिए थे. तीन साल चली विस्तृत जांच के बाद उनके खिलाफ पुख्ता सबूत मिले, जिसके बाद प्रयागराज में उनके खिलाफ आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज किया गया. अब उनकी सभी संपत्तियों की जांच की जाएगी और आगे की कानूनी प्रक्रिया तय होगी.गिरफ्तारी के बाद से यह मामला फिर सुर्खियों में आ गया है. अब देखना होगा कि इस पर आगे क्या कार्रवाई होती है.

उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं  Varanasi Latest News हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड !

ये भी देखें : जौनपुर में सपा नेता की बेरहमी से हत्या, बदमाशों ने गला काटकर उतारा मौत के घाट

 

Read More
{}{}