Sawan Shivratri 2025: सावन का महीना चल रहा है. ये पूरा महीना महादेव को समर्पित है. आज सावन की शिवरात्रि है. ऐसे में देशभर के शिव मंदिरों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी हुई है. अब अगर यूपी और उत्तराखंड की बात करें तो यहां के शिव मंदिरों में भक्त पूजा अनुष्ठान के लिए पहुंचे हैं. जबकि, कांवड़िए जलाभिषेक के लिए जुटे हैं. वहीं, मंदिरों के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है.
काशी से लेकर हरिद्वार तक जलाभिषेक के लिए भक्तों की लंबी कतार लगी हुई है. शिव मंदिरों में हर हर महादेव और बम बम भोले के जयघोष से गूंज रहे हैं. अयोध्या के सरयू नदी में श्रद्धालुओं ने पवित्र डुबकी लगाई.
मंदिरों में भक्तों की कतार
वाराणसी के कैलाश मठ के शिव मंदिर हो या प्रयागराज का मनकामेश्वर महादेव मंदिर या फिर अयोध्या का श्री नागेश्वर नाथ मंदिर इन सभी मंदिरों में भक्तों के साथ कांवड़िए भी जलाभिषेक के लिए पहुंचे हैं. इसके अलावा बागपत के परशुरामेश्वर महादेव मंदिर, बुलंदशहर के अंबिकेश्वर महादेव मंदिर, हरिद्वार के दक्ष महादेव मंदिर और गाजियाबाद के दूधेश्वर नाथ मंदिर में भी पूजा-अर्चना के लिए भक्तों की भीड़ लगी है.
मंदिरों के बाहर सुरक्षा बढ़ाई गई
बुलंदशहर एसपी ग्रामीण तेजवीर सिंह ने बताया कि अंबिकेश्वर अहार जनपद बुलंदशहर मंदिर पर सावन में हर साल लाखों श्रद्धालु और कांवड़िए जलाभिषेक करते हैं. इस साल सावन शिवरात्रि पर भी लाखों की संख्या में शिवभक्त यहां पहुंचे हैं. पुलिस प्रशासन उनकी सुरक्षा व्यवस्था और जलाभिषेक में लगातार सहयोग कर रहा है. 12 बजे के बाद लगातार जल चढ़ना शुरू हो गया है. यहां कुल 300 पुलिसकर्मी तैनात हैं.
यह भी पढ़ें: यूपी इस जिले में इकलौता मंदिर, शिवलिंग नहीं साक्षात शिव-पार्वती की होती है पूजा