Varanasi News: वाराणसी जिले में मौसम विभाग की भारी बारिश की चेतावनी को देखते हुए जिला प्रशासन ने 8 अगस्त 2025 को प्री-प्राइमरी से कक्षा 12 तक के सभी स्कूलों में अवकाश घोषित किया है. School Closed in Varanasi: यूपी में पूर्वांचल के जिलों में एक बार फिर बारिश ने लोगों का जनजीवन अस्तव्यस्त कर दिया है. गुरुवार की शाम से ही बारिश हो रही है. शुक्रवार को भी भारी बारिश का अलर्ट मौसम विभाग ने जारी किया है. मौसम को देखते हुए वाराणसी में शुक्रवार को 12वीं तक के स्कूलों में छुट्टी कर दी गई है. यह आदेश बेसिक शिक्षा परिषद, माध्यमिक शिक्षा परिषद, CBSE, ICSE, और संस्कृत बोर्ड से संबद्ध सभी सरकारी और निजी स्कूलों पर लागू होगा. जिलाधिकारी ने सभी स्कूलों के प्रधानाध्यापकों और प्रधानाचार्यों को निर्देश दिया है कि वे इस आदेश का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करें.
जिला विद्यालय निरीक्षक- वाराणसी जनपद वाराणसी में भारी वर्षा के दृष्टिगत जिलाधिकारी महोदय वाराणसी के द्वारा दिये गये निर्देश के अनुपालन मे जनपद वाराणसी में प्री-प्राइमरी से कक्षा-12 तक संचालित समस्त बोर्ड (बेसिक शिक्षा परिषद्, माध्यमिक शिक्षा परिषद्, सी०बी०एस०ई० बोर्ड, आई०सी०एस०ई० बोर्ड एवं संस्कृत बोर्ड) के सभी विद्यालय दिनांकः 08.08.2025 को बन्द रहेंगे. अतः समस्त विद्यालयो के प्रधानाध्यापक / प्रधानाचार्य को निर्देशित किया जाता है कि उक्त आदेश का कड़ाई से अनुपालन करना सुनिश्चित करें.
मौसम विभाग का अलर्ट
मौसम विभाग ने 8 अगस्त के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के अनुसार मानसून की सक्रियता बढ़ने कारण शुक्रवार को वाराणसी में भारी बारिश हो सकती है. वाराणसी में गुरुवार शाम से देर रात तक लगातार बारिश होती रही. बारिश के चलते निचले इलाकों में पानी भर गया. शनिवार और रविवार को मौसम सामान्या रहेगा. सोमवार को फिर से भारी बारिश होने की संभावना है. प्रशासन की तैयारी NDRF, SDRF, और स्थानीय पुलिस को अलर्ट पर रखा गया है.जिला प्रशासन ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राहत और बचाव कार्यों को तेज कर दिया है. लोगों से नदी किनारे और निचले इलाकों में न जाने की अपील की गई है.
कम हो रहा गंगा नदी का जलस्तर
वाराणसी में बीते 9 दिनों में गंगा का जलस्तर लगभग 5 मीटर तक बढ़ा था. हालांकि अब जलस्तर में गिरावट दर्ज की जा रही है. वर्तमान में गंगा का जलस्तर 71.24 मीटर है और यह 3 सेमी प्रति घंटे की दर से घट रहा है.शासन ने रामनगर-सामनेघाट पुल को फिलहाल चार पहिया वाहनों के लिए बंद ही रखा है. वाराणसी के दशाश्वमेध, राजेंद्र प्रसाद घाट और अस्सी जैसे क्षेत्रों में गंगा का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर बताया जा रहा है.
लखनऊ में आठवीं तक के स्कूल बंद
लखनऊ में बीते कई दिनों से अच्छी बारिश हो रही है. गुरुवार को भी लखनऊ में भीषण बारिश हुई. इसी के मद्देनजर देर शाम जिलाधिकारी विशाख जी की ओर से कक्षा आठ तक के सभी बोर्ड के स्कूल बंद करने के आदेश जारी कर दिए गए हैं. जिलाधिकारी कार्यालय से यह आदेश जारी कर दिया गया है.