Chandauli News: चंदौली में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब नींव की खुदाई के दौरान शिवलिंग मिला. यह घटना अलीनगर थाना क्षेत्र के धपरी गांव की है. जहां शनिवार की सायं कोट की जमीन से सटे सकलैन का आराजी नम्बर पर भवन निर्माण कार्य के लिए नींव की खुदाई हो रही थी. तभी शिवलिंग मिलने की सूचना जंगल में आग की फैल गई.
शिवमय हुआ पूरा गांव
तभी तत्काल गांव वालों ने शिवलिंग की सफाई कर पूजा पाठ शुरू कर दिया. इस मामले से दो संप्रदाय का होने का देखते हुए तत्काल मौके पर पीडीडीयू नगर के एसडीएम और सीओ अलीनगर पुलिस के साथ गांव में पहुंचे. उधर, शिवलिंग मिलने के बाद पूरा इलाका शिवमय हो गया. हर हर महादेव बोल बम के जयकारे लगने लगे और लोग शिवलिंग पर गंगाजल और दूध अर्पण कर पूजन करने लगे.
मजदूरों ने शिवलिंग को बाहर निकाला
जानकारी के मुताबिक, धपरी गांव में सकलैन अपनी आराजी में निर्माण कार्य किया जा रहा था. शनिवार की शाम मजदूर नीव की खुदाई कर रहे थे. विधायक के दौरान अचानक उनका फावड़ा किसी पत्थर से टकरा गया. इसके बाद वहां शिवलिंग दिखा तो मजदूरों ने सावधानी से उस शिवलिंग को बाहर निकाला. जैसे ही लोगों को इसकी सूचना लोगों को मिली तो उन्होंने साफ-सफाई की और पूजा-पाठ शुरू कर दी. जिससे दोनों समुदायों में तू तू मैं मैं होने लगा.
जांच के बाद होगा फैसला
गांव वालों का कहना है कि यह जमीन कोट की है जिसपर एक समुदाय का कब्जा है. सूचना के बाद मौके पर एसडीएम और सीओ पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे. एसडीएम और सीओ ने ग्रामीणों को समझा बुझाकर मामले को शांत कराया. दोनों पक्षों की बात सुनी और शिवलिंग को गांव के शिव मंदिर में रखवाकर खुद एसडीएम और सीओ ने जलाभिषेक किया. फिलहाल, इस मामले की जांच हो रही है. जांच के बाद ही इस मामले में कोई फैसला लिया जाएगा.