trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02866798
Home >>वाराणसी

सोनभद्र में बारिश का कहर, रपटे को पार करते समय बहे दो युवक, बाइक समेत मिला शव

Sonbhadra News: सोनभद्र में इन दिनों बारिस का कहर देखने को मिल रहा है. जहां पर तीन युवक बाइक से रपटे को पार कर रहे थे. तेज बहाव की चपेट में आकर दो युवक बह गए थे. हादसे का शिकार हुए दोनों बाइक सवार युवकों का शव बाइक सहित बरामद हुआ. 

Advertisement
Sonbhadra News
Sonbhadra News
Zee Media Bureau|Updated: Aug 04, 2025, 12:26 PM IST
Share

Sonbhadra  News/अरविन्द दुबे:  उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जनपद में बारिश के बाद उफनाए नाले में बहे दोनों युवकों के शव बरामद कर लिए गए हैं. ये हादसा तब हुआ जब तीन युवक बाइक से रपटे को पार कर रहे थे. तेज बहाव की चपेट में आकर दो युवक बह गए थे, जिनकी तलाश कल शाम से ही जारी थी. किंतु तेज बहाव और अंधेरा होने की वजह से उस वक्त कठिनाइयां भी आ रही थी.

कहां का है मामला?
मामला जुगैल थाना क्षेत्र के भरहरी ग्राम पंचायत के टोला चकदहिया स्थित परेवा नाले का है. जहां तीन युवक एक ही बाइक पर सवार होकर रपटे को पार कर रहे थे. अचानक आए तेज बहाव में तीनों बह गए. हालांकि, एक युवक ने किसी तरह खुद को बचा लिया. लेकिन दिनेश और अंकित जिनकी उम्र महज़ 19 और 18 साल थी पानी में लापता हो गए.

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और स्थानीय गोताखोरों की टीम ने राहत-बचाव अभियान चलाया. काफी मशक्कत के बाद आज दोनों युवकों के शव नाले से बरामद कर लिए गए. शव मिलते ही परिजनों की चीत्कार गूंज उठी और पूरे गांव में शोक का माहौल बन चुका है.  मृतक युवक सोनभद्र के घोरावल कोतवाली क्षेत्र के कभरकना गांव के निवासी थे. ये हादसा एक बार फिर बारिश के दौरान बहते रपटों पर सतर्कता बरतने की चेतावनी दे गया.

पुलिस का बयान
सीओ ओवर हर्ष पांडेय ने बताया कि एक ही बाइक पर तीन लोग सवार होकर गुजर रहे थे कि जुगैल थाना क्षेत्र के चकदहिया नाले के पास पानी के तेज बहाव में बह गए इस दौरान एक बाइक सवार को तो बचा लिया गया. किंतु बाइक समेत दो लोग तेज धार में समा गए. जिसके बाद पुलिस व गोताखोरों द्वारा रेस्क्यू चलाया गया और अब बाइक समेत दोनों शवों को बरामद कर लिया गया है. जिसके बाद पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.

और पढे़ं:  शाम को निकले तीन मासूम नहीं लौटे घर,  गड्ढे में मिले शव से मचा हड़कंप, पोस्टमार्टम खोलेगा मौत की गुत्थी
 

Read More
{}{}