trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02677781
Home >>वाराणसी

काशी विद्यापीठ में होली के जश्न में बवाल, बाहरी लड़कों ने लड़कियों से की बदतमीजी, वीडियो भी सामने आया

Varanasi News: वाराणसी के काशी विद्यापीठ में होली के उत्सव के दौरान बवाल और पथराव की घटना सामने आई है.  आरोप है कि यहां होली के जश्न के दौरान कुछ बाहरी लड़के कैंपस में घुस आए और छात्राओं से छेड़खानी और बदतमीजी शुरू कर दी, जिसके चलते बवाल हो गया. 

Advertisement
काशी विद्यापीठ में होली के जश्न में बवाल, बाहरी लड़कों ने लड़कियों से की बदतमीजी, वीडियो भी सामने आया
Pradeep Kumar Raghav |Updated: Mar 11, 2025, 10:26 PM IST
Share

Varanasi News:वाराणसी स्थित महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में होली के जश्न के दौरान बड़ा विवाद खड़ा हो गया. मंगलवार को कैंपस में होली खेल रहे छात्र-छात्राओं पर बाहरी लोगों ने हमला कर दिया. जब छात्रों ने विरोध किया, तो आरोपियों ने पथराव शुरू कर दिया.. इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें दोनों पक्षों के बीच तनाव साफ देखा जा सकता है.

क्या है पूरा मामला ?
कैंपस में छात्र-छात्राएं डीजे की धुन पर होली खेल रहे थे, तभी कुछ बाहरी युवक अंदर घुस आए और जबरदस्ती छात्रों के साथ नाचने लगे. इस दौरान उन्होंने छात्राओं के साथ बदसलूकी भी की. जब विद्यापीठ के छात्रों ने इस पर ऐतराज जताया और उन्हें बाहर निकाला, तो वे भड़क उठे. गेट नंबर-1 बंद कर देने के बाद भी वे शांत नहीं हुए और बाहर से पथराव करने लगे.

छात्रों ने भी जवाब में पत्थर फेंके, जिससे माहौल और गरमा गया. दोनों ओर से करीब 45 मिनट तक पथराव होता रहा, जिससे परिसर में अफरा-तफरी मच गई. सूचना मिलने पर मौके पर कई थानों की पुलिस फोर्स पहुंची और हालात को काबू में किया.

छात्र-छात्राओं का आरोप
घटना के बाद विद्यापीठ के कई छात्र मानविकी संकाय के सामने धरने पर बैठ गए और सुरक्षा की मांग करने लगे. जानकारी के मुताबिक बाहरी युवक पहले भी छात्राओं के साथ बदतमीजी कर चुके हैं. जब इस बार विरोध किया गया, तो वे हिंसा पर उतर आए. छात्रों ने पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग की है.

प्रशासन और पुलिस की प्रतिक्रिया
विद्यापीठ के चीफ प्रॉक्टर डॉ. केके सिंह ने बताया कि छात्रों ने होली मनाने की अनुमति ली थी, लेकिन बाहरी लोगों ने जबरन घुसकर माहौल बिगाड़ दिया. जब उन्हें रोका गया, तो वे मारपीट और पथराव पर उतर आए।

ACP गौरव कुमार ने बताया कि पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी है. सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और पथराव करने वालों की पहचान की जा रही है. दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं न हों.

उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड !

ये भी पढ़ें :  साड़ी पहनकर पहुंचा प्रेमी, प्रेमिका को लगाई आग, बचकर भागते में हुआ खतरनाक हादसा

ये भी पढ़ें: पहाड़ों का 400 साल पुराना रंगोत्सव, खड़ी और बैठकी होली, 15 दिन मचेगा धमाल

Read More
{}{}