trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02741944
Home >>वाराणसी

Objectionable Post On Pahalgam Attack: पहलगाम हमले पर पोस्ट करना पड़ा सरकारी टीचर को भारी, जेबा अफरोज को BSA ने किया सस्पेंड

Pahalgam Terror Attack: इन दिनों सोशल मीडिया पर पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर लोगों का अलग-अलग प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही है. आपको बता दें कि सोनभद्र  की एक शिक्षिका द्वारा साझा की गई एक विवादित पोस्ट के बाद शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया.  

Advertisement
BSA suspended govt women teacher
BSA suspended govt women teacher
Zee Media Bureau|Updated: May 04, 2025, 11:46 AM IST
Share

Pahalgam Terror Attack/संतोष जयसवाल: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर देशभर में गुस्सा है. इस घटना को लेकर सोशल मीडिया पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं.इसी कड़ी में सोनभद्र जिले की एक शिक्षिका द्वारा साझा की गई एक विवादित पोस्ट अब उनके लिए मुसीबत बन गई है.

कहां का है मामला?
प्राथमिक विद्यालय मालोघाट, चोपन में कार्यरत सहायक अध्यापिका जेबा अफरोज को बेसिक शिक्षा विभाग ने निलंबित कर दिया है. उन पर आरोप है कि उन्होंने सोशल मीडिया पर पहलगाम आतंकी हमले से जुड़ी एक पोस्ट साझा की, जिसमें हमले में शहीद हुए सैन्य अधिकारी के बारे में आपत्तिजनक बातें लिखी गई थीं. 

हालांकि शिक्षिका ने दावा किया कि उन्होंने ऐसी किसी टिप्पणी का समर्थन नहीं किया बल्कि आपत्ति जताते हुए वह पोस्ट साझा की थी.बावजूद इसके, इसे शिक्षिका की निजी टिप्पणी मानते हुए कुछ लोगों ने बेसिक शिक्षा अधिकारी (BSA) से शिकायत की.शिकायत में कुछ अन्य विवादास्पद पोस्ट का भी उल्लेख किया गया, जिनमें आगरा में गुलफाम की हत्या से संबंधित और "गद्दार संघी, वफादार मुसलमान" जैसे भड़काऊ संदेश शामिल हैं.

BSA मुकुल आनंद पांडेय ने मामले को गंभीरता से लेते हुए इसे उत्तर प्रदेश सरकारी सेवक आचरण नियमावली 1956 का उल्लंघन माना है.उन्होंने शिक्षिका को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया और उन्हें प्राथमिक विद्यालय रानीताली बैरियर, विकास खंड चोपन से संबद्ध कर दिया है. साथ ही प्रकरण की जांच म्योरपुर के खंड शिक्षा अधिकारी (BEO) को सौंपी गई है. जांच अधिकारी को 15 दिनों के भीतर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया है.

यह मामला सोशल मीडिया पर बढ़ती असंवेदनशील और साम्प्रदायिक टिप्पणियों की ओर एक बार फिर इशारा करता है. शिक्षकों जैसे जिम्मेदार पदों पर बैठे लोगों से संयम और मर्यादा की अपेक्षा की जाती है.

और पढे़ं: 

कौन हैं डॉ. मेडुसा?, पहलगाम आतंकी हमले के बाद लखनऊ यूनिवर्सिटी की असिस्‍टेंट प्रोफेसर का वीडियो पाकिस्‍तान में वायरल

पति को मिले शहीद का दर्जा... पहलगाम हमले में मारे गए शुभम की पत्नी ने बताई पूरी कहानी

Read More
{}{}