PM Modi Varanasi Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 अप्रैल यानी आज अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दौरे पर रहेंगे. यहा उनका 50वां दौरा है. पीएम मोदी काशीवासियों को 3,884 करोड़ रुपये की 44 परियोजनाओं की सौगात देंगे. वह रोहनिया क्षेत्र में मेहंदीगंज में एक जनसभा को संबोधित करेंगे. जिसके चलते आज कई रूट पर ट्रैफिक डायवर्जन लागू किया गया है. कार्यक्रम वाली जगह पर केवल जनसभा वाले वाहनों को ही इंट्री मिलेगी.
इन रूट पर रहेगा डायवर्जन
- प्रयागराज की ओर जाने वाले वाहन कोइराजपुर ओवरब्रिज से सर्विस रोड होते हुए परमपुर अंडरपास चौराहा से जंसा या अकेलवा होते जा सकेंगे.
- रखौना से हरहुआ और हरहुआ से रखौना के बीच भारी वाहनों की सुबह 5 बजे से दोपहर 1 बजे तक इंट्री बैन रहेगी.
- हरहुआ से जो छोटे वाहन प्रयागराज जाना चाहते हैं, उन्हें हरहुआ से आगे रिंग रोड पर आने दिया जाएगा.
- जनसभा वाले वाहनों के अलावा अन्य वाहनों को रखौना से हरहुआ में इंट्री नहीं मिलेगी. इनको मोहनसराय की तरफ डायवर्ट कर दिया जाएगा.
- जनसभा वालों के अलावा रखौना से हरहुआ जाने वाले अन्य वाहन राजातालाब से जंसा या अकेलवा से परमपुर अंडरपास चौराहा से रिंग रोड से कोइराजपुर ओवरब्रिज से जा सकेंगे.
जनसभा के वाहनों की कहां होगी पार्किंग?
- हरहुआ की ओर से आने वाले जनसभा वाले वाहन बाएं लेन से होते हुए रिंग रोड के पास में पार्क होंगे.
- रखौना की ओर से आने वाले जनसभा वाले वाहनों की पार्किंग उनके बाएं लेन से होते हुए रिंग रोड के बगल में पार्क में होगी.
मेहंदीगंज में होगी जनसभा
वाराणसी के रोहनिया क्षेत्र में मेहंदीगंज में एक जनसभा को संबोधित करेंगे. इस जनसभा में लगभग 50 हजार लोग उनके संबोधन को सुनने के लिए मौजूद रहेंगे. स्थानीय प्रशासन और भाजपा कार्यकर्ताओं ने इसकी तैयारियां जोर-शोर से की हैं. जनसभा स्थल पर भीड़ प्रबंधन, बैठने की व्यवस्था और अन्य सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा गया है. इसके अलावा, प्रधानमंत्री मोदी के दौरे को देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. जिला प्रशासन और पुलिस ने संपूर्ण क्षेत्र में चाक-चौबंद व्यवस्था सुनिश्चित की है ताकि कार्यक्रम सुचारू रूप से संपन्न हो सके.
काशी को मिलेंगी 44 परियोजनाओं की सौगात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 अप्रैल को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी का 50वां दौरा करने जा रहे हैं। इस खास मौके पर वे काशीवासियों को 3,884 करोड़ रुपये की 44 परियोजनाओं की सौगात देंगे. इसमें 1,629 करोड़ रुपये की 19 परियोजनाओं का लोकार्पण और 2,255 करोड़ रुपये की 25 परियोजनाओं का शिलान्यास शामिल है.