Sonbhadra Hindi News/अरविन्द दुबे: उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जनपद से झारखंड को जोड़ने वाला कोन-तेलगुड़वा संपर्क मार्ग अब नेशनल हाईवे जैसी गुणवत्ता के साथ तैयार किया जाएगा. वर्षों से जर्जर हाल में पड़ी इस महत्वपूर्ण सड़क के 20 किलोमीटर हिस्से का निर्माण कार्य अब शुरू होने जा रहा है, जिस पर कुल 49 करोड़ रुपए की लागत आएगी.
शनिवार को इस सड़क के निर्माण कार्य का भूमि पूजन प्रभारी मंत्री रविन्द्र जायसवाल और सदर विधायक भूपेश चौबे द्वारा संयुक्त रूप से किया गया. इस दौरान स्थानीय लोगों में भारी उत्साह देखने को मिला क्योंकि यह सड़क लंबे समय से खराब अवस्था में थी और यहां पैदल चलना भी मुश्किल हो गया था.भूपेश चौबे ने बताया कि यह मार्ग 7 मीटर चौड़ी सीसी और बीसी सड़क के रूप में बनेगा, जिसकी गुणवत्ता नेशनल हाईवे की तर्ज पर होगी. उन्होंने ठेकेदारों को चेतावनी देते हुए कहा कि निर्माण में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
खास बातें:
सड़क की कुल लंबाई 37 किमी है, जिसमें पहले चरण में 20 किमी निर्माण को मंजूरी मिली.
निर्माण की लागत लगभग 49 करोड़ रुपए तय की गई है.
यह परियोजना जिला खनिज फाउंडेशन न्यास (DMFT) से स्वीकृत है.
मार्ग बनने से सोनभद्र-झारखंड संपर्क बेहतर होगा और स्थानीय लोगों को राहत मिलेगी.
प्रभारी मंत्री रविन्द्र जायसवाल ने कहा कि जैसे योग शरीर को स्वस्थ रखता है, वैसे ही अच्छी सड़कें नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करती हैं. उन्होंने यह भी बताया कि सीएम योगी के निर्देश पर प्रदेश के हर कस्बे को जोड़ने वाली जर्जर सड़कों के लिए प्रस्ताव मांगे गए हैं, जिन पर जल्द कार्य शुरू किया जाएगा. विपक्ष पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि पूर्ववर्ती सरकारों ने सिर्फ शिलान्यास किए, लोकार्पण नहीं कर पाए, लेकिन मौजूदा सरकार दोनों जिम्मेदारियों को पूरा करती है.
कार्यक्रम के दौरान विभागीय ट्रांसफर से जुड़े एक सवाल पर मंत्री ने बताया कि कुछ मामलों में मेरिट का पालन नहीं हुआ है, इसलिए जांच के आदेश दिए गए हैं. दोषी पाए जाने पर कार्रवाई तय है.
और पढे़ं:
यूपी का सबसे बड़ा गांव कहां है? पहुंचने में लग जाता है पूरा का पूरा महीना!
यूपी का इकलौता गांव...जिसकी हद में समाए हैं 5 रेलवे स्टेशन, आबादी में भी है टॉप पर!