trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02722700
Home >>वाराणसी

जौनपुर में पिकअप ने बाइक सवारों को रौंदा, दो बच्चों की मौत, सोनभद्र सड़क हादसे में तीन ने गंवाई जान

UP Road Accident: यूपी में दो अलग-अलग जगहों पर बड़े सड़क हादसे सामने आए हैं, जिनमें  पांच लोगों की मौत हो गई है, जबकि एक की हालत गंभीर बताई जा रही है.  आइए जानते हैं इन दोनों हादसों के बारे में...  

Advertisement
UP major Road Accident
UP major Road Accident
Zee Media Bureau|Updated: Apr 19, 2025, 10:57 AM IST
Share

UP Road Accident: उत्तर प्रदेश के शनिवार को दिन दो बड़े और दिल दहला देने वाले सड़क हादसों की गवाह बना. एक तरफ सोनभद्र में तीन युवक एक शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे.तभी एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी. वहीं दूसरी ओर जौनपुर में एक तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने बाइक सवार तीन युवकों को रौंद दिया.

सोनभद्र में तीन युवकों की मौत
सोनभद्र जिले के चोपन थाना क्षेत्र अंतर्गत पटवध इलाके में बीती रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. बेलछ गांव के रहने वाले तीन युवक लक्ष्मण गोंड (20), छोटू गोंड (15) और चंद्रशेखर गोंड (16) बाइक से कोटा एक शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे. रात करीब 9 बजे जब वे नायरा पेट्रोल पंप के पास पहुंचे, तभी एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी.

हादसे में तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना मिलते ही चोपन पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चोपन पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और अज्ञात वाहन की तलाश में जुट गई है.
एक ही गांव में जब तीन शव एक साथ पहुंचे तो वहां कोहराम मच गया, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

जौनपुर में पिकअप ने रौंदी बाइक, दो की मौत
वहीं दूसरी घटना जौनपुर जिले के गौरा बादशाहपुर थाना क्षेत्र के बहरोपुर गांव में हुई. एक तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने बाइक सवार तीन युवकों को रौंद दिया. इस हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया.
तीनों युवक एक बर्थडे पार्टी से लौट रहे थे, तभी यह हादसा हुआ. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को तत्काल जिला अस्पताल भेजा और दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. मामले की जांच जारी है.

और  पढ़ें: हापुड़ हाईवे पर कार ने बाइक सवारों को रौंदा, दो बच्चों की मौत, कानपुर में बाइक डंपर से टकराने पर दो की मौत

 

Read More
{}{}