Varanasi Hindi News/जय पाल: देश के प्रतिष्ठित तकनीकी संस्थान आईआईटी बीएचयू से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. यहां पीसी रे हॉस्टल में रहने वाले एमटेक छात्रों ने अपने ही एक साथी पर वॉशरूम में चोरी-छिपे नहाते समय प्राइवेट वीडियो बनाने और उन्हें शेयर करने का सनसनीखेज आरोप लगाया है. बताया जा रहा है कि आरोपी छात्र के मोबाइल से कई छात्रों के वीडियो बरामद हुए हैं, जिन्हें उसने कथित रूप से बेचा और शेयर किया है. घटना का खुलासा तब हुआ जब रविवार रात एक छात्र को वॉशरूम में नहाते समय किसी की हरकतें संदिग्ध लगीं. उसने तुरंत आरोपी को रंगे हाथ पकड़ लिया.
छात्रों ने आरोपी को हॉस्टल वार्डन और प्रॉक्टोरियल टीम के सामने पेश किया और जब उससे कड़ाई से पूछताछ की गई, तो उसने कबूल किया कि वह कई महीनों से चोरी-छिपे वीडियो बना रहा था और उन्हें शेयर भी कर चुका है.
थाने पहुंचकर छात्रों ने दी तहरीर
इस घटना से नाराज़ करीब 50 छात्र मंगलवार रात लंका थाने पहुंचे और तीन पन्नों की लिखित शिकायत दी. छात्रों का आरोप है कि आरोपी ने दर्जनों छात्रों के वीडियो बनाए और उन्हें सर्कुलेट किया. छात्रों ने यह भी कहा कि वे दो दिन से आईआईटी प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे थे, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई.
कहीं ब्लैकमेल का शिकार न हो जाएं
शिकायत करने पहुंचे छात्रों ने बताया कि हम लोग भविष्य में कहीं अच्छी जगह नौकरी करेंगे, ऐसे में अगर ये वीडियो लीक हो जाते हैं तो हम ब्लैकमेल भी हो सकते हैं. हमारी मांग है कि प्रशासन और पुलिस इस मामले को गंभीरता से लें और आरोपी से सभी वीडियो रिकवर करके उस पर सख्त कार्रवाई करें.
पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा, जांच जारी
छात्रों की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी छात्र के खिलाफ आईटी एक्ट और संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि आरोपी के मोबाइल और अन्य डिवाइस की फॉरेंसिक जांच कराई जाएगी ताकि यह पता चल सके कि वीडियो कहां-कहां शेयर हुए हैं.