Varanasi News: वाराणसी के शहर के थाना लालपुर-पाण्डेयपुर और थाना कैण्ट क्षेत्र में चेन स्नैचिंग की घटनाओं को अंजाम देने वाले दो शातिर लुटेरों को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है. दोनों लुटेरे लालपुर-पाण्डेयपुर और कैंट थाने की संयुक्त टीम द्वारा पकड़े गए हैं.
सूचना के अनुसार
पुलिस ने ऑपरेशन "चक्रव्यूह" के तहत रात्रि चेकिंग अभियान चलाया था. इस दौरान लालपुर रिंग रोड के पास दो संदिग्ध व्यक्तियों को रोकने की कोशिश की गई, लेकिन उन्होंने भागने की कोशिश की. जब पुलिस ने पीछा किया तो संदिग्धों ने जान से मारने की नीयत से पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी. जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश घायल हो गया, जबकि दूसरा मौके पर ही पकड़ लिया गया.
पुलिस ने इनके पास से एक देशी तमंचा, एक जिंदा कारतूस और एक लूटी गई चेन बरामद की है. बरामद चेन हाल ही में थाना लालपुर क्षेत्र में हुई एक चेन स्नैचिंग की घटना से जुड़ी है. प्रारंभिक पूछताछ में पकड़े गए लुटेरों ने स्वीकार किया है कि उन्होंने थाना लालपुर-पाण्डेयपुर, कैण्ट और वाराणसी के अन्य थाना क्षेत्रों में भी कई चेन स्नैचिंग की घटनाओं को अंजाम दिया है. घायल बदमाश को इलाज के लिए पं. दीन दयाल उपाध्याय राजकीय चिकित्सालय, पाण्डेयपुर में भर्ती कराया गया है.
पुलिस अब इनसे जुड़े पुराने मामलों की जांच कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इनके साथ और कौन लोग जुड़े हैं.
जा तू जी ले अपनी जिंदगी... अदालत में पति ने लिया ऐसा फैसला, सुनकर हर कोई रह गया सन्न