trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02864387
Home >>वाराणसी

UP Politics: 'शिक्षा नहीं, समाजवादी ब्रेनवॉश...', PDA की पाठशाला को लेकर बिफरे भूपेंद्र चौधरी, लगाए ये संगीन आरोप

UP Politics News: यूपी में पीडीए की पाठशाला पर सियासी घमासान तेज है. बीजेपी लगातार सपा को अपने निशाने पर ले रही है. अब बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने समाजवादी पार्टी और अखिलेश यादव को घेरा है. उन्होंने क्या कहा पढ़िए...

Advertisement
UP Politics
UP Politics
Pooja Singh|Updated: Aug 02, 2025, 10:38 AM IST
Share

UP Politics News: यूपी की सियासत में इन दिनों पीडीए की पाठशाला ने तूफान ला दिया है. जहां एक ओर सपा बीजेपी और योगी सरकार पर निशाने साध रही है, वहीं भारतीय जनता पार्टी भी समाजवादी पार्टी को खूब लताड़ रही है. अब बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने सपा को घेरते हुए कहा है कि सपा बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है. 

पीडीए पाठशाला की आलोचना 
दरअसल, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष से जब पीडीए की पाठशाला पर मीडिया ने सवाल किया तो उन्होंने सहारनपुर में आयोजित समाजवादी पार्टी की पीडीए पाठशाला की आलोचना की. उन्होंने कहा कि इसमें बच्चों को ए फॉर अखिलेश और डी फॉर डिंपल जैसे पाठ पढ़ाया जाना शिक्षा नहीं, समाजवादी ब्रेनवॉश है. 

सपा पर लगाए गंभीर आरोप
इतना ही नहीं बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने इसे मासूम बच्चों की कोमल चेतना में राजनीतिक विष घोलने का षड्यंत्र तक करार दे दिया. उन्होंने कहा कि इस विकृत सोच का हर स्तर पर विरोध किया जाएगा. सपा ने जब शासन किया तब भी बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया और अब विपक्ष में रहते हुए भी बच्चों की शिक्षा को राजनीतिक रंग देने की ओछी कोशिश कर रही है.

शिक्षा व्यवस्था पर क्या बोले प्रदेश अध्यक्ष?
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष यहीं नहीं रूके उन्होंने आगे कहा कि सपा की पाठशाला में भी परिवार से आगे सोच नहीं बढ़ पाई है. सपा शासन में शिक्षा व्यवस्था नकल माफिया, जर्जर स्कूल भवनों और शिक्षकों की भारी कमी से जूझ रही थी. जबकि, योगी सरकार में न सिर्फ शिक्षा की बुनियादी संरचना को मजबूती दी गई, बल्कि डिजिटल शिक्षा, नई पाठ्यपुस्तकों और नकलविरोधी अभियानों के माध्यम से छात्रों को एक सुरक्षित और गुणवत्तापूर्ण शैक्षिक माहौल मिला है.

यह भी पढ़ें: OP Rajbhar: बिहार में NDA को झटका देने की तैयारी में ओपी राजभर? बोले, बात नहीं बनी तो बनाएंगे तीसरा मोर्चा

Read More
{}{}