trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02589383
Home >>वाराणसी

UP Weather Update: यूपी में बारिश, कोहरा और शीतलहर का ट्रिपल अटैक, इटावा सबसे ठंडा, वाराणसी समेत 29 जिलों में कोल्ड डे

Cold Wave Alert UP: उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में हल्की बारिश होने की संभावना है. रविवार को लखनऊ समेत प्रदेश के लगभग तमाम इलाकों में ठंड का असर है. इस बीच मौसम विभाग ने पश्चिमी यूपी के कई इलाकों में बारिश अलर्ट जारी किया है. पढ़िए वेदर अपडेट

Advertisement
UP Weather Update
UP Weather Update
Pooja Singh|Updated: Jan 06, 2025, 07:52 AM IST
Share

UP Weather Alert: यूपी में दिन ब दिन ठंड बढ़ती जा रही है. इस कड़ाके की ठंड में लोग घर में कैद होने को मजबूर हैं. घर में भी ब्लोवर और रूम हीटर जलाकर खुद को बचाने की कोशिश कर रहे हैं. उधर, डॉक्टर्स ने ठंड में बच्चों और बूढों का खास ख्याल रखने की सलाह दी है. इस बीच मौसम विभाग ने पश्चिमी यूपी में बहुत हल्की से हल्की बारिश होने का अलर्ट जारी किया है. वहीं, पूर्वी यूपी में मौसम शुष्क रहने की संभावना है. इन दोनों हिस्सों में कहीं-कहीं शीत दिवस होने के साथ ही घने कोहरे का भी अलर्ट जारी हुआ है. राजधानी लखनऊ में कोल्ड डे की संभावना है. नोएडा और गाजियाबाद में हल्की बारिश हो सकती है. गाजियाबाद जिले में कक्षा 8 तक के सभी स्कूल 6 से 11 जनवरी तक बंद कर दिए गए हैं. शीतलहर और ठंड के मद्देनजर यह फैसला लिया गया है. DIOS ने आदेश जारी किए हैं.

सीवियर कोल्ड डे जैसे हालात
मौसम विभाग के मुताबिक, वर्तमान समय में पश्चिमी विक्षोभ की ट्रफ लाइन अरब सागर में दक्षिण तक जा रही है. इस वजह से अरब सागर से नमी आने से बने बादलों की वजह से रविवार को दिन के तापमान में गिरावट आई. सामान्य की तुलना में अधिकतम तापमान में 6.6 डिग्री की गिरावट होने से शहर में सीवियर कोल्ड डे जैसे हालात दिखे. हालांकि, रात के पारे में बढ़ोतरी हुई. माना जा रहा है कि इस ट्रफ लाइन के आगे बढ़ने के साथ बादल छंटने से न्यूनतम और अधिकतम तापमान बढ़ने वाले हैं. कहीं-कहीं मध्यम से घना कोहरा भी होने की संभावना है.

इन शहरों में शीत दिवस के आसार
सोमवार को जिन जिलों में शीतलहर की संभावना है, उनमें वाराणसी, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संतकबीरनगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, बाराबंकी, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अम्बेडकरनगर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, बदायूं और उसके आसपास के इलाकों में शीत दिवस का अलर्ट जारी है.

घना कोहरा छाने की संभावना
जिन जिलों में देर रात और सुबह कोहरा छाने की संभावना है, उनमें अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं, चंदौली, वाराणसी, संतरविदास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, बलिया, मऊ, आजमगढ़, देवरिया, गोरखपुर, संतकबीरनगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर और गोंडा का नाम शामिल है. इसके अलावा बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, बाराबंकी, सुल्तानपुर, अम्बेडकरनगर, बिजनौर और उसके आसपास के इलाकों में भी घना कोहरा छाने की संभावना है. वहीं 7 और 8 जनवरी को प्रदेश में मौसम साफ रहने वाला है. 

कौन है सबसे सर्द जिला?
मौसम विभाग की मानें तो यूपी में बाराबंकी सबसे सर्द जिला रहा. अधिकतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस रहा. कानपुर नगर में अधिकतम तापमान 13.8 डिग्री और हमीरपुर 13.2 डिग्री सेल्सियस रहा. इटावा में सबसे कम न्यूनतम तापमान 5.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. रविवार को भी कोहरे की वजह से यातायात सेवाएं प्रभावित हुईं. नए साल के पहले रविवार को राजधानी लखनऊ में सबसे ज्यादा ठंड रहा. शहर का अधिकतम तापमान शनिवार की तुलना में 4.3 डिग्री की गिरावट के साथ 13.5 डिग्री सेल्सियस रहा. वहीं, न्यूनतम तापमान 9.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. 

यह भी पढ़ें:  ठंड में नहीं ठिठुरेंगे यूपी के बेसहारा गरीब, शीतलहर के लिए योगी सरकार का 20 करोड़ का स्पेशल प्लान

Read More
{}{}