UPPCL: यूपी में उन बिजली उपभोक्ताओं को झटका लगने वाला है, जो होम स्टे, लॉज, पीजी, दुकान में कॉमर्शियल बिजली का इस्तेमाल करते हैं. ऐसे लोगों पर बिजली विभाग कार्रवाई करने की प्लानिंग कर रही है. इसकी जांच की जाएगी और पकड़े जाने पर सालभर का डबल कॉमर्शियल जुर्माना वसूला जाएगा. यानी बिजली विभाग के करंट से बचना है तो घरेलू कनेक्शन के नाम पर कॉमर्शियल बिजली का इस्तेमाल करना छोड़ दीजिए. रामनगर में बिजली गुल होने से लोगों को परेशानी हुई. पांडेयपुर से आजमगढ़ रिंग रोड मार्ग पर बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी.
बिजली विभाग को नुकसान
काशी में लगातार श्रद्धालुओं और पर्यटकों की संख्या बढ़ती जा रही है. ऐसे में लोग अपने घरों में होम स्टे, पेइंग गेस्ट हाउस या अन्य दुकानें चला रहे हैं, लेकिन बिजली का कनेक्शन घरेलू के नाम पर ही है. इसकी वजह से विभाग को नुकसान हो रहा है. ऐसा भी नहीं कि विभागीय लोगों को इसका पता नहीं. लाइनमैन और जेई स्तर के अधिकारियों की मिलीभगत से यह पूरा खेल खेला जा रहा है और लोग बिजली चोरी से बाज नहीं आ रहे हैं. खासतौर पर कुछ लोग कनेक्शन तो लिए हैं, लेकिन एसी चोरी की बिजली से चलाते हैं.
बिजली चोरी की एफआईआर
रिपोर्ट्स की मानें तो पिछले महीने अभियान चलाकर चार लोगों को बिजली चोरी करते पकड़ा गया था. सभी के खिलाफ एफआइआर दर्ज है. 23 लोग ऐसे भी पाए गए थे, जो कनेक्शन घरेलू लिए हैं, लेकिन कॉमर्शियल बिजली का इस्तेमाल कर रहे थे. गेस्ट हाउस चलाने या अन्य कॉमर्शियल गतिविधियां अगर पाई गई तो पिछले सालभर का जोड़कर दोगुना जुर्माना वसूला जाएगा.
पांच घंटे गुल रही बिजली
बुधवार की सुबह ही वाराणसी के रामनगर में लोगों को बिजली-पानी की समस्या झेलनी पड़ी. घंटों पूरे रामनगर की बिजली गुल रही. जिवनाथपुर से आ रही 33 केवीए का जंफर टेंगरा मोड़ के पास उड़ गया था. इसे रिपेयर करने में विभाग को लगभग 5 घंटे लगे. सुबह के समय पेयजल आपूर्ति नहीं हो सकी. सुबह साढ़े पांच बजे अचानक विद्युत आपूर्ति ठप हो गई. रिपेयरिंग के बाद साढ़े दस बजे दोबारा आपूर्ति शुरू की गई.
इन क्षेत्रों में कटेगी बिजली
उधर, पांडेयपुर से आजमगढ़ रिंग रोड़ मार्ग पर सड़क चौड़ीकरण में बाधक बन रहे पोलों की शिफ्टिंग, पेड़ कटिंग से जुड़े काम होने वाला है. इसके लिए 11 केवी लालपुर, भक्ति नगर, अकथा की आपूर्ति सुबह 11 से शाम 4 बजे तक 5 घंटे आपूर्ति बाधित रहेगी. जो क्षेत्र प्रभावित होंगे, उनमें अकथा गांव, बजरंग नगर, संजय नगर, जीडी नगर, विश्वनाथपुरी, लालपुर, पांडेपुर, राय साहब का बगीचा शामिल है.
यह भी पढ़ें: Gonda News: 2700 करोड़ का बिजली बिल बकाया, इस जिले में 4.79 लाख लोगों ने फिर नहीं जमा किया बिल