trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02561421
Home >>वाराणसी

Varanasi News: बीएचयू के दीक्षांत समारोह एक परिवार ने रचा इतिहास, 7 स्वर्ण पदक जीतकर बजाया डंका

BHU Convocation: उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में 14 दिसंबर को काशी हिंदू विश्वविद्यालय में 104वां दीक्षांत समारोह आयोजित किया गया. जिसमें 14,072 छात्रों को डिग्री दी गई. इनमें 544 छात्र-छात्राएं ऐसे थे. जिन्हें उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए विशेष सम्मानित किया गया. पढ़िए पूरी खबर...

Advertisement
BHU Convocation
BHU Convocation
Zee Media Bureau|Updated: Dec 16, 2024, 10:54 PM IST
Share

BHU News: काशी हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) में 14 दिसंबर को आयोजित 104वें दीक्षांत समारोह में एक अनोखी उपलब्धि देखने को मिली. जब वाराणसी के सेवापुरी ब्लॉक के अदमापुर गांव के एक किसान परिवार ने कुल सात गोल्ड मेडल जीतकर परिवार और गांव का नाम रोशन किया. इस परिवार के तीन बेटों और एक बहू ने अपनी मेहनत और दृढ़ नायकता के बल पर BHU में उत्कृष्ट अंक प्राप्त किए और गोल्ड मेडल जीते.

14,072 छात्रों को मिली डिग्री
समारोह में कुल 14,072 छात्रों को डिग्री दी गई. जिनमें 544 छात्रों को अच्छे अंक और उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए गोल्ड मेडल से नवाजा गया. इन छात्रों में एक विशेष किसान परिवार भी था. जिनके सदस्य अकेले सात गोल्ड मेडल लेकर आए. इस परिवार के सदस्य डॉ. सुनील कुमार पटेल, उनकी पत्नी राजश्री ज्योति पटेल, और उनके भाई अनिल कुमार पटेल और सतीश कुमार पटेल ने गोल्ड मेडल प्राप्त किए हैं.

एक परिवार का रहा दबदबा
डॉ. सुनील कुमार पटेल ने फाइन आर्ट्स के क्षेत्र में तीन गोल्ड मेडल हासिल किए. वहीं उनकी पत्नी राजश्री ज्योति पटेल ने संकाय और ओवरऑल टॉप करके दो गोल्ड मेडल प्राप्त किए. इसके अलावा उनके छोटे भाई अनिल और सतीश पटेल ने मास्टर ऑफ फाइन आर्ट्स में एक-एक गोल्ड मेडल जीते.

मीडिया को बताया 
सतीश पटेल ने मीडिया से बातचीत में बताया कि पूरा परिवार और गांव इस उपलब्धि से बेहद खुश हैं. यह उनके लिए गर्व का विषय है कि एक ही परिवार के चार सदस्य BHU जैसे प्रतिष्ठित संस्थान से सात गोल्ड मेडल हासिल करने में सफल हुए हैं. उनका कहना था कि उनके पिता एक किसान हैं और मां गृहिणी हैं. पिताजी ने कठिन परिश्रम से उन्हें पढ़ाया. वे सब BHU में फाइन आर्ट्स की पढ़ाई करने गए थे. अपनी पढ़ाई के दौरान उन्होंने विश्वनाथ मंदिर में पेंटिंग बेचकर अपनी जरूरतों को पूरा किया. सतीश ने बताया कि वे भविष्य में फाइन आर्ट्स के क्षेत्र में ही कार्य करना चाहते हैं.

आधे से ज्यादा मेडल कला-विज्ञान संकाय के नाम
बीएचयू के 104वें दीक्षांत समारोह में शनिवार को मंच पर 30 उपाधियां दी गईं। इस दौरान मेडल और उपाधियां पाकर मेधावियों के चेहरे चमक उठे। बता दें कि इस बार दीक्षांत में दिए जाने वाले आधे से ज्यादा मेडल और उपाधियां कला-विज्ञान संकाय के नाम हैं। इस दीक्षांत समरोह में डीग्री लेने वाले अभ्यर्थियों में बीपीएससी में चयन हुआ है है जो सौरव और समर भी हैं.

और पढ़ें - IIT BHU के छात्र को मिला 1.65 करोड़ का सबसे बड़ा पैकेज, एक हजार छात्रों का प्लेसमेंट

और पढ़ें - कौन हैं आईएएस अक्षत वर्मा? डॉक्टर के बेटा ने इंजीनियरिंग छोड़ संभाली बनारस की कमान

उत्तर प्रदेश की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News in Hindi और पाएं Latest Varanasi News Hindi की हर पल की जानकारी. उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}