trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02682623
Home >>वाराणसी

Varanasi News: काशी वालों के लिए गुड न्यूज, इस सड़क का होगा चौड़ीकरण, बिना ब्रेक फर्राटा भरेंगी गाड़ियां

Varanasi News: वाराणसी के लोगों के लिए गुड न्यूज है. बताया जा रहा है कि काशी विश्वनाथ धाम तक पहुंचने के लिए दालमंडी-चौक मार्ग को 15 मीटर चौड़ा किया जाएगा. इस परियोजना पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने मुहर लगा दी है. पढ़िए पूरी डिटेल

Advertisement
Varanasi News
Varanasi News
Pooja Singh|Updated: Mar 16, 2025, 03:35 PM IST
Share

Varanasi News: काशी वालों के लिए अच्छी खबर है. यहां धार्मिक पर्यटन के वैश्विक नक्शे पर अपनी अलग पहचान बना रही है. वैसे तो बाबा विश्वनाथ धाम में दर्शन के लिए हर दिन औसतन 2 लाख श्रद्धालु आ रहे हैं, लेकिन प्रयागराज महाकुंभ के दौरान यह संख्या 6 लाख तक पहुंची और सड़कों का दायरा कम पड़ गया. इससे विश्वनाथ मंदिर तक पहुंचने के लिए नई सड़क से दालमंडी-चौक मार्ग को चौड़ा करने की योजना को बल मिला है. इसी हफ्ते सीएम योगी आदित्यनाथ ने काशी प्रवास के दौरान मार्ग को 15 मीटर चौड़ा करने की परियोजना पर मुहर लगा दी. 
 
पुलिस और प्रशासन की योजना
श्रीकाशी विश्वनाथ धाम में दर्शन-पूजन को आने वाले ज्यादातर श्रद्धालु नई सड़क, लक्सा, रेवड़ी तालाब, जंगमबाड़ी की तरफ से गोदौलिया स्थित नंदी चौराहे पर पहुंचते हैं. इससे भारी भीड़ होती है. यातायात प्रभावित होता है. बैरिकेडिंग आदि का व्यापार भी असर पड़ता है. इसी वजह से कैंट और कचहरी से लहुराबीर की ओर से आने वालों को दालमंडी से सीधे चौक होकर विश्वनाथ धाम के गेट नंबर चार पर भेजने की योजना बनी. इसके लिए पुलिस और प्रशासन को योजना बनाने के लिए कहा गया. पुलिस कई बार चार पहिया वाहन लेकर दालमंडी के रास्ते गुजरी.

विकास कार्यों की समीक्षा मीटिंग
रिपोर्ट्स की मानें तो सीएम योगी की विकास कार्यों की समीक्षा मीटिंग में प्रशासन ने दालमंडी रोड की योजना रखी. इसमें मार्ग को लगभग 112 करोड़ की लागत से 10.5 मीटर करने और 187 करोड़ की लागत से 15 मीटर चौड़ा करने के दो प्रस्ताव रखे गए. 10.5 मीटर चौड़ी सड़क बनाने का कोई औचित्य नहीं है. इसमें से पांच मीटर चौड़ा स्थान तो नाली, डक्ट बनाने में चला जाएगा. सिर्फ पांच मीटर से समस्या का समाधान नहीं होगा. रोजगार में इजाफा नहीं होगा. 15 मीटर चौड़ी सड़क होने से दालमंडी मार्ग पर होटल, माल आदि विकसित होंगे.

सड़क की विस्तृत परियोजना
यातायात आसान होने से लोगों का रोजगार भी बढ़ेगा. योगी ने इस पर अपनी मुहर लगा दी. 15 मीटर चौड़ी सड़क की विस्तृत परियोजना बनाकर इसी महीने भेजें ताकि धन का आवंटन कर दिया जाए. अप्रैल में निर्माण शुरू कर दिया जाए. इसकी 50 सालों से लोगों की जरुरत थी. काशी में गाजीपुर, आजमगढ़, जौनपुर, भदोही, मीरजापुर की ओर से आने वाली सड़कें फोरलेन हो रही हैं. शहर के अंदर फुलवरिया फोरलेन, लहरतारा-लंका-रवींद्रपुरी, कचहरी-पांडेयपुर, चौकाघाट जैसे भी चौड़ी हो गई हैं.

यह भी पढ़ें: नोएडा से ग्रेटर नोएडा को जोड़ेगा 6 लेन का लंबा पुल, हिंडन ब्रिज से पॉश इलाकों में सुपरफास्ट होगा सफर

Read More
{}{}