Varanasi News: वाराणसी नगर निगम ने नवरात्रि के पावन पर्व को देखते हुए एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया है. नगर निगम के उपसभापति नरसिंह दास बाबा ने बताया कि पूरे नगर निगम क्षेत्र में नवरात्रि के दौरान सभी मांस और मछली की दुकानें बंद रहेंगी. यह फैसला नगर निगम की कार्यकारिणी बैठक में सर्वसम्मति से पारित किया गया है.
श्रद्धालुओं की भावनाओं का रखा गया ध्यान
काशी को सनातन संस्कृति और आस्था का केंद्र माना जाता है. नवरात्रि के दौरान यहां मां दुर्गा की बड़े स्तर पर पूजा अर्चना होती है. जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल होते हैं। धार्मिक भावनाओं का सम्मान करते हुए नगर निगम ने यह कदम उठाया है.
निर्देश का उल्लंघन करने पर सख्त कार्रवाई
नगर निगम ने साफ कर दिया है कि जो कोई दुकानदार इस आदेश का उल्लंघन करेगा उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी. ऐसे दुकानदारों पर मुकदमा दर्ज किया जा सकता है इतना ही नहीं निर्देश का अवहेलना करने वाले दुकानदारों की दुकानें सील भी की जा सकती हैं.
निगम ने पहले ही जारी किया था ऐसा आदेश
बता दें कि इसी साल जनवरी में भी नगर निगम ने काशी विश्वनाथ मंदिर के दो किलोमीटर के दायरे में मांस और मछली की बिक्री पर प्रतिबंध लगाया था. इस आदेश का कई दुकानदारों ने विरोध किया था, लेकिन नगर निगम ने साफ कर दिया कि यह फैसला स्वच्छता और धार्मिक भावनाओं के सम्मान को ध्यान में रखते फैसला बदला नहीं जा सकता है.
नगर निगम के आदेश से वाराणसी में हलचल
नगर निगम ने पहले ही कई दुकानदारों को नोटिस दिया था जिसमें कहा गया था कि कई दुकानों का संचालन बगैर लाइसेंस के और स्वच्छता नियमों के खिलाफ हो रहा है. इस वजह से निगम ने यह निर्देश सख्ती से लागू करने का फैसला किया है.
जानकारी के मुताबिक वाराणसी के मेयर अशोक तिवारी ने कहा कि यह फैसला श्रद्धालुओं की आस्था और काशी की परंपराओं को बनाए रखने के लिए लिया गया है. इस फैसले से नवरात्रि के दौरान भक्तों को धार्मिक माहौल में पूजा-अर्चना का अवसर मिलेगा.
यह भी पढ़ें: नवरात्रि में यूपी के इन मंदिरों में उमड़ता है मां दुर्गा के भक्तों का सैलाब, मनोकामना होती है पूरी