Varanasi News: वाराणसी में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब संकटमोचन मंदिर के महंत के घर में चोरी हो गई. शातिर चोरों ने एक करोड़ रुपये के जेवर और तीन लाख रुपये की नगदी चुरा लिये. जब इसकी जानकारी महंत प्रो. विश्वभर नाथ मिश्र को हुई तो उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी. सूचना के बाद डीसीपी काशी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी.
क्या है ये पूरा मामला?
यह घटना भेलूपुर थाना क्षेत्र के तुलसीघाट का है. जहां रविवार दोपहर को आवास के दूसरे तल पर घुसे दो चोरों ने तीन लाख कैश और लगभग एक करोड़ कीमत की पुश्तैनी जेवरात ले गए. यह घटना घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. जिसमें घर में घुसने वाले मुंह बांधे तीन युवक झोला लिए जाते दिखाई दिए. इस मामले में दो युवकों को हिरासत में लिया गया है.
मामले की जांच में जुटी पुलिस
पुलिस की माने तो दोनों युवकों से पूछताछ चल रही है. जल्द ही चोरी की घटना का खुलासा किया जाएगा. बताया जा रहा है कि चोरी में महंत के आवास पर काम करने वाले कर्मचारियों की मिलीभगत का संदेह है. आलमारी खुला था, कुंडी टूटी थी. पैसा मंदिर के चढ़ावा का था. जेवर महंत के परिवार का पुश्तैनी था. घर में चोरी होने की जानकारी तब हुआ जब सोमवार को महंत के दिल्ली से वापस लौटने पर कमरे का दरवाजा खुला दिखा. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
यह भी पढ़ें: 50 की उम्र में अवैध संबंध, प्रेमी संग मिलकर पति के 6 टुकड़े किये, बलिया में मेरठ जैसा हत्याकांड