trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02749541
Home >>वाराणसी

Varanasi News: क्या है काशी विश्वनाथ मंदिर की आरती का तमिलनाडु कनेक्शन? सामने आया 250 साल पुरानी परंपरा का अनसुना किस्सा

Kashi Vishwanath Mandir: काशी विश्वनाथ मंदिर ने तीन भाषाओं में शॉर्ट फिल्म रिलीज किया है. जिसमें तमिलनाडु के एक चेट्टियार समुदाय ने मंदिर में आरती सामग्री की आपूर्ति कराने की ऐतिहासिक परंपरा को दर्शाया है. पढ़िए पूरी डिटेल...

Advertisement
Kashi Vishwanath Mandir
Kashi Vishwanath Mandir
Pooja Singh|Updated: May 09, 2025, 09:08 AM IST
Share

Kashi Vishwanath Mandir: काशी विश्वनाथ मंदिर ने शॉर्ट फिल्म रिलीज की है. तीन भाषाओं में यह शॉर्ट फिल्म रिलीज की गई है. श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास ने काशी में सदियों से चली आ रही कई जीवंत परंपराओं में से एक के संबंध में गुरुवार को विशेष वीडियो रिलीज किया है. जो शॉर्ट फिल्म रिलीज की गई है, जिसमें तमिलनाडु के एक चेट्टियार समुदाय ने मंदिर में आरती सामग्री की आपूर्ति कराने की ऐतिहासिक परंपरा को दर्शाया है. 

59 सेकंड का वीडियो रिलीज
आरती सामग्री की आपूर्ति लगभग ढाई सौ सालों से नियमित रूप से की जा रही है. इस ऐतिहासिक और सांस्कृतिक परंपरा को दर्शाते हुए एक 59 सेकंड का वीडियो शेयर किया गया है. जिन तीन भाषाओं में वीडियो रिलीज हुआ है, वह हिंदी, अंग्रेजी और तमिल है, जिससे देश के कोने-कोने तक यह संदेश पहुंचे और लोगों को इस सनातन परंपरा पर गर्व हो. 

'लघु भारत' के नाम से मशहूर
इस मौके पर न्यास के मुख्य कार्यपालक विश्व भूषण ने बताया कि काशी को 'लघु भारत' इसीलिए कहा जाता है, क्योंकि यहां उत्तर से दक्षिण और पूरब से पश्चिम तक की सभी मान्यताओं के मंदिर और परंपराएं काशी में स्थित और समाद्रित हैं. यह विविधता में एकता का सबसे सशक्त उदाहरण है.

यह भी पढ़ें: बद्रीनाथ के पास इस जगह हनुमान ने चूर किया था भीम का घमंड, दो महाबलियों की गर्जना से गूंज उठी थी वादी!

Read More
{}{}