Varanasi Weather Alert: पिछले कई दिनों से वाराणसी में बारिश हो रही है, जो आज भी जारी रहने वाली है. शहर में गंगा नदी हर घंटे 4 सेंटीमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से बढ़ रही है. अब डेंजर लेवल से सिर्फ 2 मीटर दूर है. अब सभी 84 घाट जलमग्न हो गए हैं. मौसम विभाग ने आज गरज-चमक के साथ भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है.
काशी में बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग की माने तो बुधवार को वाराणसी में गरज-चमक के साथ भारी बारिश हो सकती है. इस दौरान तेज हवाओं के साथ बादल गरजने और बिजली चमकने की भी संभावना है. जिससे तापमान में गिरावट आ सकती है. जिसे लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. काशी में गंगा का जलस्तर बढ़ने से नमो घाट समेत कई प्रमुख घाट जलमग्न हो गए हैं. जल स्तर 3 सेमी प्रति घंटे की रफ्तार से बढ़ रहा है.
जानें कैसा रहेगा तापमान?
अब अगर तापमान की बात करें तो काशी में आज न्यूनतम तापमान 27.4 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 36.8 डिग्री सेल्सियस तक रहने की संभावना है. इसके अलावा मंगलवार को 32.8 डिग्री सेल्सियस, बुधवार को 28.4 डिग्री सेल्सियस, गुरुवार को तापमान 29.5 डिग्री सेल्सियस और शुक्रवार को तापमान 35.9 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है.