Varanasi Weather Alert: वाराणसी में इन दिनों बारिश का सिलसिला जारी है. आज भी सुबह से ही काशी में बारिश हो रही है. तेज बारिश होने से शहर भर में योग के कार्यक्रम प्रभावित हुए. काशी में नमोघाट, काशी विश्वनाथ मंदिर और अस्सी घाट पर होने वाले वीआईपी कार्यक्रम पर भी ब्रेक लग गया. मौसम विभाग की माने तो मॉनसून बनारस के काफी करीब पहुंच गया है. लगभग 100 किलोमीटर दूर मॉनसून के बादल मंडरा रहे हैं.
यूपी में भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग की माने तो अगले 24 से 48 घंटे में काशी में पहुंचने की पूरी उम्मीद है. तेज बारिश की वजह से लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी. मॉनसून के दस्तक से बादलों की आवाजाही शुरू हो गई है. मौसम विभाग की माने तो 22 जून को गरज-चमक के साथ भारी बारिश होने की संभावना है. इस दौरान तापमान 2 से 4 डिग्री तक गिरने की उम्मीद है.
जानें तापमान कैसा रहा?
मॉनसून भले ही बनारस में धीमी गति से दाखिल हुआ हो, लेकिन अगले पांच से छह दिनों तक मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग की माने तो बनारस समेत पूरे पूर्वांचल में अरब सागर और बंगाल की खाड़ी दोनों ओर से नम हवाएं चल रही है. लो प्रेशर बनने की वजह से पहले दिन मॉनसून की बारिश जोरदार नहीं हुई.
जानिए तापमान का हाल
अब अगर तापमान की बात करें तो काशी में दिन का अधिकतम तापमान सामान्य से 1.3 डिग्री नीचे 36.8 डिग्री सेल्सियस रहा. जबकि, न्यूनतम तापमान सामान्य से 0.6 डिग्री ऊपर 28 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया गया. हवा में नमी 82 फीसदी तक रहा. पुरवा हवा 20 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी.