Varanasi Weather Alert: वाराणसी में हवा का रुख नहीं बदला तो रविवार को मेघ नहीं बरसा. इस बीच मौसम विभाग ने एक बार फिर मौसम को लेकर भविष्यवाणी की है. आज भी गरज-चमक और झोंकेदार हवाओं के साथ बारिश होने की संभावना है. हवा का रुख बदलने पर इसके तेज गति से आगे बढ़ने की उम्मीद है.
यूपी में भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग की माने तो रविवार को करीब 12 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से पश्चिम की हवा चलने से दक्षिण-पश्चिम मानसून आगे बढ़ा. इसके बाद आज वाराणसी में तेज बारिश हो सकती है. जिसकी वजह से सोनभद्र, मिर्जापुर और मध्य प्रदेश से सटे जिलों में बारिश हुई है. उधर, उत्तर-पश्चिम मानसून भी धीरे-धीरे आगे बढ़ रहा है.
जानें तापमान कैसा रहा?
अब अगर तापमान की बात करें तो काशी में दिन का तापमान सामान्य से 1.3 डिग्री कम 36.8 और रात का तापमान सामान्य से 0.4 डिग्री कम 27 डिग्री सेल्सियस रहा. यहां आर्द्रता करीब 81 प्रतिशत रहा. रविवार को दिन में कई बार बादलों की लुकाछिपी होती रही.