Varanasi Weather Alert: यूपी में रुक-रुककर बारिश हो रही है. हालांकि, वाराणसी में मानसून की बारिश अब तक उम्मीद से कम हुई है. जिसकी वजह से मानसून द्रोणिका का दूसरी तरफ चले जाना है. अब वाराणसी में झमाझम बारिश शुरू हो गई है. यहां रुक-रुककर हो रही बारिश से मौसम सुहाना बन गया है. जिससे काशी के तापमान में गिरावट आई है. मौसम विभाग की माने तो बंगाल की खाड़ी में बन रहे निम्न दबाव के इलाके से अगले तीन दिन में बारिश होने की संभावना है. इस दौरान गरज-चमक के साथ तेज हवाएं और बौछारे पड़ेगी.
काशी में कितनी हुई बारिश?
20 मई को काशी में मानसून की एंट्री हुई थी. इसके बाद जोरदार बारिश के आसार जताए गए थे, लेकिन अब तक ऐसा नहीं हुआ. हालांकि, पिछले दो दिनों से बादलों की आवाजाही होती रही. बुधवार को सुबह तेज धूप निकली थी. दोपहर के बाद बादलों से लुकाछिपी होती रही. मानसून आने के बाद अब तक सिर्फ 16.4MM बारिश हुई. काशी में जून में औसतन 51.8MM बारिश होनी चाहिए, लेकिन महज 41.4MM ही बारिश हुई. यानी औसत से 50 प्रतिशत कम बारिश हुई.
जानें तापमान कैसा रहा?
अब अगर तापमान की बात करें तो आज वाराणसी का न्यूनतम तापमान 30.3 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 37.3 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. इतना ही नहीं हवा की गति 24.5 किलोमीटर रहेगी. मौसम विभाग के मुताबिक, गुरुवार को 37.3 डिग्री सेल्सियस, शुक्रवार को 36.7 डिग्री सेल्सियस, शनिवार को 34.6 डिग्री सेल्सियस, रविवार को 33.2 डिग्री सेल्सियस, सोमवार को तापमान 29.6 डिग्री सेल्सियस और मंगलवार को 29.2 डिग्री सेल्सियस तक तापमान रहने की उम्मीद है.