Varanasi Weather Alert: वाराणसी में इन दिनों तीखी धूप, लू और उमस एक साथ अपना कहर बरपा रहे हैं. जिससे लोगों का जीना मोहाल हो गया है. हवा में नमी 70 फीसदी से ज्यादा हो गई है. मौसम विभाग की माने तो अधिकतम तापमान सामान्य से 3.6 डिग्री ज्यादा 43.4 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम पारा सामान्य से 2.8 डिग्री ऊपर 31.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है.
काशी में गर्मी का सितम
गर्मी का आलम ये रहा कि गंगा के 80 से ज्यादा घाटों पर सन्नाटा पसरा दिखा. दुनियाभर के पर्यटक भी अब विश्वनाथ मंदिर दर्शन कर अपने होटलों और गंतव्य रवाना हो जा रहे हैं. मौसम विभाग के मुताबिक, यहां 46 डिग्री जैसा तापमान महसूस किया गया. बनारस में शुक्रवार को पूरे दिन हल्के-फुल्के बादल भी छाए. 20 किमी प्रति घंटे की गति से रह-रहकर धूल भरी तेज हवा भी चली. इसने गर्मी का सितम और बढ़ा दिया.
जानें कब होगी बारिश?
मौसम विभाग के मुताबिक, 17 जून से बनारस समेत पूर्वी यूपी में बारिश होने की संभावना है. जबकि, 15 जून के बाद से तापमान में 2-3 डिग्री की कमी आने की संभावना है. लू का असर भी 15 के बाद से कम होने लगेगा. रिपोर्ट्स की माने तो इन दिनों नमो घाट पर देर शाम तक इक्का-दुक्का सैलानी दिख रहे हैं. राजघाट, गोला घाट, गाय घाट, चेत सिंह, शिवाला, पंचगंगा घाट और बह्ना घाट पर भी सुबह से शाम तक ऐसा ही माहौल है.