Varanasi Weather Alert: इन दिनों वाराणसी में लू और उमस से लोगों का हाल बेहाल है. इस बीच आसपास के जिलों में कहीं-कहीं आंधी और तूफान के साथ बारिश हो सकती है. शनिवार को 44.6 डिग्री सेल्सियस के साथ पहली बार इस साल जून का सबसे उच्च तापमान गया है. 31 डिग्री से ऊपर जाता वाराणसी का न्यूनतम तापमान डराने लगा है.
1-2 जगहों पर लू जैसे हालात
आलम ये है कि दिन की प्रचंड धूप और बेबस गर्मी के बावजूद रात के तापमान से सिर्फ 13 डिग्री के पार रहा. रात में गर्म हवा और बढ़ती नमी ने गर्मी को असहनीय बना दिया है. मौसम विभाग की माने तो रविवार से लेकर अगले 5 दिनों तक वाराणसी में गरज-चमक के साथ बारिश का यलो अलर्ट है. आज पूर्वांचल में 1-2 जगहों पर लू की स्थिति भी बनने की संभावना है.
काशी में बारिश की संभावना
16 जून से बारिश का एक नया दौर पूर्वी यूपी से शुरू होकर पश्चिमी यूपी की ओर आगे बढ़ेगा. इसके प्रभाव से 18-20 जून को प्रदेश में भारी बारिश होने की संभावना है. इससे आने वाले सप्ताह में प्रदेश के अधिकतम और न्यूनतम तापमान में 5 से लेकर 7 डिग्री तक की गिरावट आने की संभावना है. मौसम विभाग की माने तो अगले 24 घंटे तक मौसम में कोई बड़ा बदलाव न आकर लू जैसी परिस्थितियां बनी रहेंगी.
बारिश का यलो अलर्ट जारी
इससे पहले वाराणसी में 14 जून से बारिश होने वाली थी. अब दो से तीन दिनों तक गरज-चमक के साथ बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है. इसी के साथ लू का प्रभाव कुछ कम हो सकता है. बीते गुरुवार को मौसम ऐसा रहा कि पूरे दिन शरीर से पसीना सूखा ही नहीं. चिरईगांव के बीडीओ की दोपहर में अचानक से तबीयत बिगड़ गई.