Varanasi Weather Alert: वाराणसी में भीषण गर्मी से लोगों का हाल बेहाल है. यहां तापमान 45 डिग्री सेल्सियस के करीब पहुंच गया है. इस बीच मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों तक गरज-चमक के साथ बारिश होने का अलर्ट जारी किया है. इस दौरान तेज हवाएं भी चलेंगी.
तीसरा सबसे गर्म शहर बना
इस जून के प्रथम पखवारे का सबसे गर्म दिन रहा और बनारस प्रदेश में तीसरा सबसे गर्म शहर बना रहा. सुबह से ही निकली तीखी धूप ने खूब पसीना छुड़ाया. सुबह साढ़े आठ बजे ही तापमान 36 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था. दोपहर के दो बजते-बजते यह सामान्य से 4.8 डिग्री सेल्सियस अधिक 44.6 तक पहुंच गया, लेकिन पुरवा हवा के साथ आ रही नमी के साथ मिलकर वह 49 डिग्री सेल्सियस का आभास कराता रहा.
काशी में बारिश की संभावना
आज से बारिश का एक नया दौर पूर्वी यूपी से शुरू होकर पश्चिमी यूपी की ओर आगे बढ़ेगा. इसके प्रभाव से 18-20 जून को प्रदेश में भारी बारिश होने की संभावना है. इससे आने वाले सप्ताह में प्रदेश के अधिकतम और न्यूनतम तापमान में 5 से लेकर 7 डिग्री तक की गिरावट आने की संभावना है.