trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02860972
Home >>वाराणसी

Varanasi Weather Today: काशी में जमकर बरसेंगे मेघ, पल-पल बढ़ रहा गंगा में पानी, ये है IMD की भविष्यवाणी

Varanasi Weather Today: उत्तर प्रदेश में मौसम का मिजाज बदला-बदला सा है. कहीं धूप तो कहीं बारिश की आंखमिचौली चल रही है. ऐसे में जानिए वाराणसी में मौसम कैसे रहने वाला है?

Advertisement
Varanasi Weather Today
Varanasi Weather Today
Pooja Singh|Updated: Jul 30, 2025, 12:47 PM IST
Share

Varanasi Weather Today: उत्तर प्रदेश में मौसम पल-पल अपना रंग बदल रहा है. यहां कहीं धूप तो कहीं छांव की आंखमिचौली चल रही है. अब अगर वाराणसी के मौसम की बात करें तो काशी में 48 घंटे में जोरदार बारिश हो सकती है. इस दौरान बादल गरजने और बिजली चमकने की उम्मीद है. ऐसे में आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने बारिश से बचाव की अपील जारी की गई है.

तेजी से बढ़ रहा गंगा का जलस्तर
वाराणसी में गंगा का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है. रात से वरुणा में फिर पलट प्रवाह शुरू हो गया है. यह देख तटवासियों की धड़कनें बढ़ गई हैं. आंकड़ों के हिसाब से सुबह 8 बजे गंगा का जलस्तर 68.77 मीटर आ गया था. जबकि, चेतावनी बिंदु 71.262 और खतरे का निशान 70.262 मीटर पर है. NDRF और जल पुलिस एक्टिव है. 

जानें कैसा रहेगा तापमान?
अब तापमान की बात करें तो काशी में आज अधिकतम और न्यूनतम तापमान 33°C रहने वाला है. वाराणसी में सूर्योदय 5:23AM और सूर्यास्त 6:44PM पर होगा. यह तापमान वर्षा, आर्द्रता, हवा और बादल जैसे परिवर्तनशील कारकों पर निर्भर करता है.

यह भी पढ़ें: UP Rain Alert: यूपी में आसमान से बरसेगी आग! अगले 3 दिन तक बारिश पर लगेगा ब्रेक, जानें अब कब होगी बेतहाशा बारिश?

Read More
{}{}