Varanasi Weather Today: उत्तर प्रदेश में इन दिनों जबरदस्त बारिश हो रही है. जिससे लोगों को उमस और गर्मी से राहत मिली है. पिछले दो दिन से रुक-रुककर बूंदाबांदी हो रही है. इस बीच मौसम विभाग ने अभी और बारिश होने का अलर्ट जारी किया है. अब अगर वाराणसी की बात करें तो काशी में आज गरज-चमक के साथ भयंकर बारिश हो सकती है.
काशी में कितनी हुई बारिश?
रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस बार वाराणसी में मॉनसूनी बारिश अपने औसत से 31 प्रतिशत ज्यादा हुई. सोमवार को दोपहर में 11 मिलीमीटर की बूंदाबांदी ने ही बनारस का पारा सामान्य से 5.4 डिग्री तक नीचे गिर गया. काशी में अधिकतम तापमान सिर्फ 28.1 डिग्री सेल्सियस रहा. जबकि, न्यूनतम तापमान सामान्य से 1.1 डिग्री कम 25.3 डिग्री तक रहा.
जानें तापमान का हाल
आज वाराणसी में न्यूनतम तापमान 25.1 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 29.8 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. इसके अलावा बुधवार को 33.8 डिग्री सेल्सियस, गुरुवार को 33.3 डिग्री सेल्सियस, शुक्रवार को 31.7 डिग्री सेल्सियस, शनिवार को तापमान 31.7 डिग्री सेल्सियस और रविवार को तापमान 33 डिग्री सेल्सियस तक रहने की संभावना है.
यह भी पढ़ें: UP Rain Alert: यूपी में मौसम ने मचाया गदर, मेरठ से बदायूं तक होगी घनघोर बारिश, मॉनसून को लेकर आया खतरनाक अपडेट