Sonbhadra Latest News/संतोष जयसवाल: सोनभद्र के जनपद के रॉबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत लोढ़ी स्थित जिला अस्पताल से नवजात शिशु चोरी होने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. घटना सोमवार सुबह की बताई जा रही है, जब वार्ड में भर्ती एक प्रसूता के नवजात बेटे को एक अज्ञात महिला उठा ले गई. इस घटना के बाद जिला अस्पताल प्रशासन से लेकर पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है.
ऐसे दिया गया वारदात को अंजाम
चंदौली जिले के नौगढ़ निवासी सुदामा की पत्नी पूनम (26 वर्ष) को 27 मई को प्रसव पीड़ा होने पर लोढ़ी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उसी दिन ऑपरेशन के माध्यम से उन्होंने एक पुत्र को जन्म दिया. प्रसव के बाद पूनम अस्पताल के प्रसूता वार्ड में भर्ती थी.
बताया जा रहा है कि वार्ड में पहले से मौजूद एक महिला खुद को मरीज के किसी रिश्तेदार की तरह पेश कर रही थी. उसने परिवार वालों से मेलजोल बढ़ा लिया था और अक्सर नवजात को गोद में लेकर दुलार भी करती थी. सोमवार सुबह जब पूनम की मां अपने घर खाना लेने गई थीं और महिला ने पिता सुदामा को जलेबी लाने भेज दिया, तभी उसने मौका पाकर मासूम को उठाया और वार्ड से चुपचाप निकल गई.
CCTV में कैद हुई आरोपी महिला
घटना की जानकारी मिलते ही जिला अस्पताल में अफरातफरी मच गई. लोढ़ी चौकी प्रभारी संजय सिंह तत्काल पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू की. अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने पर एक महिला नवजात को गोद में लिए अस्पताल से बाहर जाती हुई दिखाई दी है. पुलिस इसी आधार पर जांच में जुटी है.
अस्पताल प्रशासन मौन, परिजन आक्रोशित
दूसरी ओर, बच्चा गायब होने के बाद परिजन सदमे में हैं और अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं. वहीं, अस्पताल प्रशासन इस पूरे मामले पर कुछ भी कहने से बच रहा है. सीएमएस डॉ० बी० सागर ने मीडिया के सवालों पर प्रतिक्रिया देने से इनकार कर दिया.
पुलिस जांच में जुटी
लोढ़ी चौकी प्रभारी ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर महिला की पहचान की कोशिश की जा रही है. आसपास के इलाकों में अलर्ट जारी कर दिया गया है और बच्चा जल्द बरामद करने के लिए कई टीमें लगाई गई हैं.
और पढे़ं;
इससे अच्छी बहू नहीं मिल सकती... शादी के दूसरे दिन सब उजाड़ गई! दुल्हन की तलाश में भटक रहा पूरा परिवार