trendingVideos02814949/india/up-uttarakhand/uputtarakhand
Videos

AIIMS ऋषिकेश ने रचा इतिहास, 6 साल से बिस्‍तर पर पड़े सलमान को दोबारा खड़ा कर दिया

AIIMS Rishikesh Video: संभल के 27 साल के एक युवक को एम्‍स ऋषिकेश के डॉक्‍टरों ने नया जीवनदान द‍िया है. युवक के जांघ में कद्दू के आकार का ट्यूमर हो गया था. इसके चलते युवक न तो बैठ पा रहा था न ही शौच कर पा रहा था. घातक बीमारी से युवक त्रस्‍त आ गया था. एम्‍स ऋषिकेश के डॉक्‍टरों ने ट्यूमर को निकाल कर नया जीवनदान दिया है. एम्‍स ऋषिकेश के डॉक्‍टरों का दावा है क‍ि यह अपनी तरह का पहली सर्जरी है. उत्‍तर प्रदेश के संभल के रहने वाले सलमान के बाए पैर में ट्यूमर हो गया था. पिछले 6 साल से सलमान बिस्‍तर पर हैं. सलमान को बैठने-उठने के अलावा शौच करने में भी दिक्‍कत हो रही थी.

Video Thumbnail
Share
Advertisement
Read More