Akhilesh Video: पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ का लखनऊ में होने वाला कॉन्सर्ट 22 नवंबर को इकाना स्टेडियम में आयोजित हुआ था, उसी कार्यक्रम का वीडियों अखिलेश ने X पर शेयर करते हुए लिखा कि ये विदेश नहीं, अपना ही देश है, अपना ही प्रदेश है और अपना ही लखनऊ है, जहां विश्व स्तरीय कार्यक्रम हो रहा है. क्योंकि दूर की बड़ी सोचवाली समाजवादी पार्टी ने देश की पहली स्पोर्ट्स सिटी ‘इकाना’ बनाकर इसे संभव किया है. अगर भाजपावाले, सपा के कामों से द्वेष न रखते हुए, यहां गये होंगे तो शायद वो भी कुछ ऐसे ही सकारात्मक काम करने की प्रेरणा लेकर लौटे होंगे. भाजपा को जब नकारात्मक राजनीति के खेल से फ़ुरसत मिले तो एक बार यहां ज़रूर जाएं. भाजपा कभी तो कोई अच्छा काम करे.
More Videos
More Videos
More Videos
More Videos
More Videos