trendingVideos02719540/india/up-uttarakhand/uputtarakhand
Videos

Video: अब उसी के साथ जियूंगी मरूंगी, चाहे जो हो जाए, दामाद के साथ भागी सास बोली

Aligarh Video: अलीगढ़ के मडराक क्षेत्र में सास और दामाद के साथ भागने का मामला सामने आया था. पुलिस ने दोनों को बिहार-नेपाल बॉर्डर से बरामद कर लिया. सास सपना ने बताया कि उसका पति शराब पीकर आए दिन मारपीट करता था, इसलिए वह अपनी मर्जी से राहुल के साथ गई थी. सपना ने यह भी कहा कि वह केवल 200 रुपये और मोबाइल लेकर निकली थी, कोई जेवर या पैसा नहीं ले गई. इस दौरान यह भी कहा कि अब वह राहुल के साथ ही रहेगी. सपना ने मडराक थाने जाने से मना कर दिया और दादों थाने की पुलिस से मदद मांगी है.एसपी ग्रामीण अमृत जैन ने मामले की जानकारी दी.

Video Thumbnail
Share
Advertisement
Read More