Amroha Video: अमरोहा की पॉश आवास विकास कॉलोनी से चोरों ने कारोबारी मोहम्मद फिरोज की कार चुरा ली. देर रात चार युवक कार से आए और लॉक तोड़कर कार ले उड़े. पूरी वारदात घर और रास्ते में लगे CCTV कैमरों में कैद हुई है. फुटेज के मुताबिक चोर जोया चौकी होते हुए मुरादाबाद की ओर भागे. पूरे मामले में पुलिस चोरों की तलाश में जुटी है. वीडियो देखें