trendingVideos02429123/india/up-uttarakhand/uputtarakhand
Videos

Amroha Video: सज धज कर बैंड-बाजे के साथ निकली बकरे की शव यात्रा, देखें गजब वीडियो

Amroha Video/विनीत अग्रवाल: उत्तर प्रदेश जनपद अमरोहा के गजरौला थाना क्षेत्र के गांव से एक अनोखा वीडियो सामने आया है. जहां चामुंडा मैया के नाम पर छोड़े गए बकरे का पूरे विधिवत तरीके से अंतिम संस्कार किया गया. यह अंतिम संस्कार गजरौला थाना क्षेत्र के तिगरी गंगा घाट में किया गया. यहां तक कि बकरे की शव यात्रा को डीजे बजाकर सभी ग्रामीणों ने बड़े उत्साह के साथ निकाला. आपको बता दें कि गांव पाल में बुधवार को स्थित चामुंडा देवी के मंदिर में के नाम पर ग्रामीणों ने बकरा छोड़ा हुआ था. लेकिन किसी कारण से उसका निधन हो गया. बताते हैं कि वह कई दिनों से बीमार चल रहा था. इस मृत बकरे का अंतिम संस्कार तिगरी गंगा घाट पर सभी रस्मों रिवाजों के साथ किया. देखें वीडियो.

Video Thumbnail
Share
Advertisement
Read More