trendingVideos02447670/india/up-uttarakhand/uputtarakhand
Videos

औरैया डीएम ने फिर दिखाई दर‍ियादिली, फर‍ियाद लेकर आई बुजुर्ग महिला को कार से घर भिजवाया

Auraiya DM Indramani Tripathi Video : औरैया के नए डीएम इंद्रमणि त्रिपाठी एक बार फ‍िर चर्चा में हैं. इस बार फरियाद लेकर आई बुजुर्ग महिला को तहसीलदार के साथ कार से घर भेजवाया है. दरअसल, ककोर मुख्‍यालय स्थित डीएम ऑफ‍िस में एक बुजुर्ग महिला फर‍ियाद लेकर आई थीं. डीएम ने महिला की फरियाद सुनने के बाद सात दिनों में समाधान का आदेश दे दिया. इसके बाद तहसीलदार को कार से बुजुर्ग महिला को घर तक छुड़वाया है. इससे पहले डीएम इंद्रमणि त्रिपाठी ने फरियाद लेकर आए किसान से पराठा मांग लिया था. उस समय भी वह खूब चर्चा में आए थे.

Video Thumbnail
Share
Advertisement
Read More