वेदेन्द्र प्रताप शर्मा/आजमगढ़ : आजमगढ़ में अहरौला थाना क्षेत्र के माहुल में हुए जहरीली शराब कांड में आरोपित पूर्व सांसद, समाजवादी पार्टी के विधायक, प्रदेश स्तर पर चिन्हित माफिया हिस्ट्रीशीट रमाकांत यादव की 23 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क कर दी गई है. बता दें कि आजमगढ़ जिले के अतरौलिया थाने पर 21 फरवरी 2022 को रंगेश यादव समेत 5 के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था. जहरीली शराब पीने से 7 लोगों की मौत हुई थी और कई लोग गभीर रूप से बीमार हुए थे. इसमें रमाकांत यादव निवासी सरावां थाना दीदारगंज सहित 13 लोगों का नाम प्रकाश में लाया गया था. रमाकांत यादव वर्तमान समय में फतेहगढ़ जेल में बंद है.