trendingVideos02591733/india/up-uttarakhand/uputtarakhand
Videos

नोएडा में 500 करोड़ के कब्जे पर चला बुलडोजर, बिसरख में बड़े बिल्डर और भूमाफिया पर योगी का एक्शन

Noida Video: नोएडा में अवैध कब्‍जे पर बाबा का बुलडोजर चला है. बिसरख में बड़े बिल्‍डर और भूमाफ‍िया से 500 करोड़ रुपये की ढाई सौ बीघे जमीन कब्‍जा मुक्‍त कराई गई है. बताया गया कि थाना बिसरख के सोरखा में ढाई सौ बीघे में सरकार की जमीन पर भूमाफ‍िया और बड़े बिल्‍डरों ने अवैध कब्‍जा कर लिया था. एसडीएम दादरी अनुज नेहरा ने 480 करोड़ रुपये कीमत की ढाई सौ बीघे जमीन को बुलडोजर चलाकर कब्‍जा मुक्‍त कराया है. बताया गया कि इस जमीन को बिल्‍डर और भूमाफ‍िया गरीब और भोले भाले लोगों को बेच देते थे.

Video Thumbnail
Share
Advertisement
Read More