Baliya Video : आखिरकार कैसे पहुंचती है यूपी से बिहार तक शराब, बिहार में प्रतिबंधित शराब पहुंचाने के कई तरीके तो आपने देखे होंगे पर बलिया पुलिस ने एक ऐसे शख्स को पकड़ा है जिसने बिहार तक शराब पहुंचाने का नायाब तरीका निकाला है. जी हां बलिया जनपद की दुबहर थाने की पुलिस ने बक्सर के रहने वाले एक शख्स को उस समय धर दबोचा , जब वह अपनी मोटरसाइकिल से बिहार की तरफ जा रहा था. पूछताछ और बाइक की चेकिंग के दौरान पुलिस के भी होश उड़ गए. जब तेल की टंकी के नीचे एक और टंकी मिली जिसमें शराब ही शराब भरी हुई थी. तेल की टंकी को इस तरह मोडीफाई किया था कि ऊपर से सीट लगा लेने के बाद पकड़े जाने की कोई गुंजाइश ही नहीं थी. पर कहते है अपराधी कितना भी शातिर क्यों ना हो कानून के हाथों से बच पाना मुश्किल है. तलाशी के दौरान कई ब्रांड की शराब की बोतले और पाउच मिले. पुलिस ने बिहार राज्य के बक्सर निवासी नीरज गुप्ता पर एक्साइज एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है. वही सीओ सिटी गौरव शर्मा का कहना है कि मुखबिर से लगातार सूचना मिल रही थी कि शराब यूपी से बिहार की तरफ ले जाई जा रही है. लिहाजा तलाशी अभियान में पुलिस को यह सफलता मिली है.
More Videos
More Videos
More Videos
More Videos
More Videos