Holi Skin Care Tips: रंगों का त्योहार होली लगभग आ ही गया है और होली के कई दिनों पहले से ही स्कूल, कॉलेज और ऑफिस में होली खेलने की शुरूआत भी होने लगी है. होली पर यूं तो रंगों से खेलने में खूब मजा आता है, लेकिन रंगों से अक्सर त्वचा भी खराब हो जाती है. हालांकि पिछले कुछ सालों से हर्बल रंगों और गुलाल से होली खेलने की बातें तो बहुत होती है लेकिन असल में कब कौन कैसा रंग या गुलाल लगा दे, इसका भरोसा नहीं. ऐसे में केमिकल वाले गुलाल या पक्के रंगों से होले खेलने पर स्किन पर चकते पड़ सकते हैं, रैशेज हो सकते हैं, पक्का रंग चढ़ सकता है, त्वचा कट-फट या छिल सकती है. इसलिए जरूरी है कि आप होली खेलने से पहले ही ये कुछ खास टिप्स फॉलों करें ताकि कैमिकल वाला रंग और गुलाल आपकी त्वचा को ज्यादा नुकसान ना पहुंचा सके.
More Videos
More Videos
More Videos
More Videos
More Videos