trendingVideos02782401/india/up-uttarakhand/uputtarakhand
Videos

डनलप का गद्दा, बिस्‍तर के नीचे नोटों की गड्डी....ललितपुर जेल में पूर्व सांसद को मिल रही VIP सुविधाएं

Lalitpur Video: यूपी के ललितपुर जिले के जिला कारागार में हत्त्या की साजिश के मामले में साल 2022 से जेल में बंद बलरामपुर के पूर्व सपा सांसद रिजवान जहीर को VIP सुविधाएं दी जा रही हैं. ये खुलासा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव मयंक जायसवाल की ओर से ज‍िला कारागार के निरीक्षण में हुआ. जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव मयंक जायसवाल ने बताया कि निरीक्षण के दौरान पाया गया कि पूर्व सांसद रिजवान जहीर को जिस बैरक में रखा हुआ है उसमें जिला कारागार प्रशासन द्वारा विशेष सुविधाएं दी जा रही हैं. पूर्व सांसद को बाकायदा एक डनलप का गद्दा दिया गया है. साथी ही खाने पीने का स्पेशल समान रखा पाया गया. ब्रांडेड साबुन, देसी घी और अन्य महंगे सामानों के साथ साथ एक बैट्री वाला पंखा पाया गया. यही नहीं पूर्व सांसद के गड्ढे और तकिया के नीचे 500-500 नोटों की गिड्डी भी मिली.

Video Thumbnail
Share
Advertisement
Read More