Raebareli Video: रायबरेली में जिला अस्पताल नशेड़ियों के हवाले है. यहां आउटसोर्सिंग पर तैनात एक्स सर्विस मैन ने नशे की हालत में जमकर नाटक किया है. गार्ड की हरकतों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. गार्ड की हरकतें पूरी तरह शराबियों वाली हैं, जिससे ऐसा आभास हो रहा कि वह ड्यूटी के दौरान शराब पिये हुए है. होली का दिन होने के चलते बीती रात दुर्घटनाओं के कई मामले भी इमरजेंसी में पहुंचे थे. इन्ही में से एक घटना कवर करने पहुंचे एक निजी चैनल के रिपोर्टर के साथ भी नशेड़ी गार्ड ने जमकर अभद्रता की. वीडियो देखें
More Videos
More Videos
More Videos
More Videos
More Videos