trendingVideos02501222/india/up-uttarakhand/uputtarakhand
Videos

Chhath Pooja 2024: देवरिया में छठ महापर्व की धूम, नहाए-खाए के साथ व्रत का शुभारंभ

Chhath Pooja 2024: बिहार से सटे देवरिया जिले में आस्था और श्रद्धा का प्रतीक छठ महापर्व आज नहाए-खाए के साथ धूमधाम से शुरू हो गया है. महिलाओं ने पवित्र नदी में स्नान कर अपने व्रत की शुरुआत की और पूरे विधि-विधान से भगवान सूर्य और छठी मैया की पूजा का संकल्प लिया. इस पर्व पर महिलाएं केवल एक बार प्रसाद रूपी मीठा भोजन ग्रहण करती हैं और बाकी समय उपवास में रहती हैं. देवरिया के मंदिरों और बाजारों में छठ महापर्व का उत्साह देखते ही बन रहा है. जगह-जगह दुकानों पर प्रसाद की सामग्रियों की खरीदारी के लिए लोग उमड़ पड़े हैं. बाजार में लगे स्टालों पर पूजा के लिए विशेष प्रसाद और सामग्री की बिक्री जोरों पर है, जिससे पूरे जिले में त्योहार का उल्लास महसूस किया जा सकता है. महंत राजीव दास ने छठ महापर्व के महत्व को बताते हुए कहा कि इस पर्व में भगवान सूर्य की आराधना और संतान की लंबी उम्र की कामना की जाती है. वहीं एक श्रद्धालु ने छठ मैया पर अनुपम गीत प्रस्तुत कर वातावरण को भक्तिमय बना दिया. व्रत कर रही महिलाओं ने बताया कि छठ पूजा की शुरुआत आज से हो गई है और आने वाले दिनों में वे सूर्य भगवान को अर्घ्य अर्पित करेंगी. देवरिया में छठ की महत्ता और लोगों का उत्साह हर तरफ दिखाई दे रहा है, जो इस पवित्र पर्व की सुंदरता को दर्शा रहा है और आस्था का अद्वितीय रूप भी प्रस्तुत कर रहा है.

Video Thumbnail
Share
Advertisement
Read More