Banda Hindi News: बांदा में एक गिरोह बच्चों को अगवा कर किन्नर बनाने का काम कर रहा है. यह गिरोह अतर्रा से संचालित है और बच्चों को बंधक बना कर उनकी पिटाई कर हार्मोन परिवर्तन के इंजेक्शन देता है. इस गैंग का संचालन कैटरीना और मधु नाम की किन्नरों द्वारा किया जाता है. अब तक इस गैंग के द्वारा 12 से ज्यादा युवकों को फंसाकर उनका लिंग परिवर्तन कराया जा चुका है, और यह पूरा गैंग बांदा से लेकर कानपुर तक सक्रिय है.पीड़ितों के मुताबिक, ये गैंग उन बेरोजगार युवकों को टारगेट करते हैं, जो पैसों की तंगी से जूझ रहे होते हैं. इन युवकों को सबसे पहले पैसों का लालच दिया जाता है. एक बार फंसने के बाद, इन लोगों ने इन्हें कानपुर ले जाकर ऑपरेशन करवा दिया और उनका लिंग बदल दिया.
More Videos
More Videos
More Videos
More Videos
More Videos