trendingVideos02571724/india/up-uttarakhand/uputtarakhand
Videos

Video: किडनैपर लवी के एनकाउंटर के बाद सामने आए सुनील पाल, यूपी पुलिस को धन्‍यवाद कह बोले हो गया हिसाब

Sunil Pal kidnapping case Video : कॉमेडियन सुनील पाल और अभिनेता मुश्ताक खान के अपहरण केस में मुख्य आरोपी लवी पाल उर्फ सुशांत चौधरी को यूपी पुलिस ने रविवार रात हुए एनकाउंटर में गिरफ्तार कर लिया है. इसके बाद कॉमेडियन सुनील पाल ने बिजनौर और मेरठ पुलिस को धन्‍यवाद दिया है. मीडिया से बात चीत में कॉमेडियन सुनील पाल ने अपहरण की पूरी कहानी बताई. सुनील पाल ने बताया कि अपहरणकर्ता कुल 6 लोग थे. एक ड्राइवर था और एक अन्‍य बंदा था, दोनों ने मुझे पीछे कार में बैठाया. दोनों ने बोले इवेंट के लिए लेट हो रहे हैं. इसके बाद हम लोग आगे बढ़ने लगे. कुछ दूर चलने पर अपहरणकर्ताओं ने कच्‍चे रास्‍ते में सुनसान जगह पर गाड़ी रोक दी. सामने से दो और लोग मारुती कार से आए. पीछे मैं अकेला बैठा, मेरे मुंह और आंख में पट्टी बांध दी. इसके बाद मुझे लगा कि मैं किडनैप हो चुका हूं. जब वह लोग कमरे में मुझे ले गए तो वहां 5-6 बदमाश थे. कुल 8 से 10 लोग शामिल थे. इतनी जल्‍दी कार्रवाई करने पर मैं यूपी पुलिस को धन्‍यवाद देता हूं.

Video Thumbnail
Share
Advertisement
Read More