Mathura Viral Video: मथुरा के वृंदावन में स्थित प्रेम मंदिर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में प्रेम मंदिर में एक युवक रील बनाने के लिए अपने साथ मौजूद युवती के पैर छूता है. इसी दौरान वहां दर्शन करने आई महिला इसे देख भड़क जाती है और युवक से कहती है कि पैरन में मत्था टेक रहा है. घर में मां और बहन भी तो होती हैं.