मोहम्मद गुफरान/Prayagraj News: प्रयागराज में एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स और एयरपोर्ट पुलिस ने संयुक्त रूप से एक स्मैक तस्कर को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार आरोपी की पहचान सैय्यद मोहम्मद सिराज रब्बानी पुत्र रजवानुर्रहमान के रूप में हुई है, जो बाराबंकी जिले के थाना कोठी क्षेत्र का रहने वाला है․ भगवतपुर मोड़ के पास हुई इस गिरफ्तारी में 700 ग्राम स्मैक बरामद की गई है. जिसकी कीमत 1.40 करोड़ रुपये आंकी जा रही है. मणिपुर से स्मैक लाता था सिराज रब्बानी.