Bijnor Video: बिजनौर मे सिपाही की गुंडागर्दी का वीडियो वायरल हो रहा है. नशे मे चूर सिपाही ने व्यापारी को जान से मारने की धमकी देते हुए सुनाई पड़ रहा है. सिपाही ने व्यापारी को सिर मे सुराख़ करने की धमकी दी. सिपाही भद्दी-भद्दी गालियां भी दे रहा है. दरअसल, व्यापारी ने सिपाही से सामान के रुपये मांग लिए थे जिसके बाद सिपाही भड़क गया और झगड़े पर उतर आया. जिसके बाद व्यापारियों ने सिपाही की शिकायत एसपी से की. थाना कोतवाली देहात के कस्बे का मामला.