Elvish Yadav Latest News:सांपों के जहर से लेकर महंगी कारों और ड्रग्स पार्टी को लेकर ईडी ने गुरुवार को यूट्यूबर एल्विश यादव से फिर पूछताछ की. शाम को पूछताछ के बाद ईडी के दफ्तर से बाहर निकलते हुए जब मीडिया कर्मियों ने एल्विश से कुछ सवाल किए तो उन्होंने किसी भी सवाल को जवाब नहीं दिया बल्कि मीडियो कर्मियों को बेइज्जत करने वाले लहजे में उनपर भड़कते हुए बोले, , " घर जाओ , भूखे मर रहे होगे तुम लोग". इतना ही नहीं हद तो तब हो गई जब इसके बाद मीडिया कर्मियों को धक्का देते हुए कार का दरवाजा तेजी से बंद करते हुए एल्विश भागे तो इससे दो मीडियाकर्मी के हाथ कार के दरवाजे में दबने से उन्हें चोट आ गई.
More Videos
More Videos
More Videos
More Videos
More Videos