trendingVideos02414322/india/up-uttarakhand/uputtarakhand
Videos

Video: कटान की जद में आया मकान, चंद मिनटों में शारदा नदी में समाया

Lakhimpur Kheri Video: निघासन तहसील के ग्रंट नंबर 12 में नदी कृषि भूमि का कटान करती हुई गांव तक पहुंच गयी है. नदी अब लोगों के घरों को निशाना बना रही है. रविवार सुबह एक घर नदी के कटान में समा गया है. ग्रामीण सामान भरकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा रहे हैं. तहसील निघासन के ग्रन्ट नं 12 में शारदा नदी का कटान रुकता नजर नहीं आ रहा है.लोगों की कृषि भूमि जिनमें गन्ना व धान की फसल लगी थी नदी में समा चुकी थी. ग्रामीणों ने अपने स्तर से कटान रोकने के बहुत से प्रयास किये मगर कटान नहीं रुका. पर कुछ कटान की रफ्तार धीमी पड़ी लेकिन फिर से नदी ने कटान शुरू कर दिया है. गांव के लोगों में मकान कटने का भय बना हुआ है. रविवार सुबह राम रतन पुत्र मनोहर का पक्का आवासीय घर नदी में कट गया है. ग्रामीणों का कहना है अगर कटान नहीं रुका तो उनके घर बचना मुश्किल हो जाएंगे. फसलें तो पहले ही नदी में समा चुकी हैं अब घर कट जायेगा तो उनका परिवार कहां रहेगा.

Video Thumbnail
Share
Advertisement

More Videos

More Videos

More Videos

More Videos

More Videos

Read More